scriptअटलजी का अस्थि कलश शहर में,आज यहां से गुजरने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर | Atal Bihari Vajpayee asthi kalash arrive gwalior | Patrika News
ग्वालियर

अटलजी का अस्थि कलश शहर में,आज यहां से गुजरने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

अटलजी का अस्थि कलश शहर में,आज यहां से गुजरने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

ग्वालियरAug 22, 2018 / 11:38 am

monu sahu

atal ji

अटलजी का अस्थि कलश शहर में,आज यहां से गुजरने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

ग्वालियर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश विशेष विमान से बुधवार की दोपहर एक बजे ग्वालियर स्थित एयरफोर्स स्टेशन लाया जाएगा। जहां सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके बाद भिंड रोड से ही अस्थि कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख जगहों से गुजरेगी। यात्रा के मद्देनजर पुलिस अफसरों ने सोमवार को शहर के ऐसे 16 पॉइंट चिन्हित किए हैं,जहां से यात्रा पहुंचने के 15 मिनट पहले ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
इन स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही यात्रा के रूट,श्रद्धांजलि सभा स्थल और मुखर्जी भवन पर करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए अटलजी के अस्थि कलश को लेकर सोमवार और मंगलवार को बैठक भी आयोजित की गई थी जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को दिश निर्देश भी दिए गए। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि अधिकारियों ने देर रात तक यात्रा के रूट और आयोजन स्थल का जायजा लिया। साथ ही शहर में एसपीजी ने भी यात्रा के रूट और आयोजन स्थल का जायजा लिया।
इस तरह रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
गोला का मंदिर से सूर्य मंदिर रोड होते हुए भिंड रोड पर आने वाले वाहन गोला का मंदिर चौराहे से सीधे मुरार की ओर निकाले जाएंगे।
गोला का मंदिर चौराहे से आने वाले वाहनों को सात नंबर चौराहे की ओर डायवर्ट कर मुरार से निकाला जाएगा।
मुरार,थाटीपुर की ओर से आने वाले वाहनों को यूनिवर्सिटी रोड से सिटी सेंटर की ओर निकाला जाएगा।
रेलवे स्टेशन से आने वाले ट्रैफिक को स्टेशन बजरिया से आकाशवाणी की ओर सीधा निकाला जाएगा।

झांसी रोड से आने वाले ट्रैफिक को नाका चंद्रवदनी से कटोरा ताल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
अचलेश्वर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को रोशनी घर से डायवर्ट किया जाएगा।
दाल बाजार से आने वाले ट्रैफिक को हॉस्पिटल रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
पाटनकर चौराहे से इंदरगंज की ओर आने वाले वाहनों को फालका बाजार से डायवर्ट किया जाएगा।

मुखर्जी भवन से महाराज बाड़े की तरफ आने वाले ट्रैफिक को पानी की टंकी के पीछे से छत्री मंडी होते हुए हनुमान चौराहे से निकाला जाएगा।
जीवाजीगंज से हनुमान चौराहे आने वाले ट्रैफिक को लक्ष्मीगंज से डायवर्ट किया जाएगा।
इंदरगंज से पाटनकर चौराहे होते हुए गश्त का ताजिया की ओर आने वाले ट्रैफिक को दौलतगंज से डायवर्ट किया जाएगा।
छप्परवाले पुल से फालका बाजार आने वाले ट्रैफिक को जयेन्द्रगंज से डायवर्ट किया जाएगा।

शिंदे की छावनी चौकी से आने वाले ट्रैफिक को नौगजा रोड से डायवर्ट किया जाएगा।
पड़ाव से फूलबाग की ओर आने वाले ट्रैफिक को मोतीमहल से डायवर्ट किया जाएगा।

Home / Gwalior / अटलजी का अस्थि कलश शहर में,आज यहां से गुजरने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो