scriptकोरोना वायरस के कारण बाजार बंद होने की अफवाह, किराना दूकान और मार्ट में राशन जुटाने लगी लम्बी लाइन | COVID-19: Long queue at ration shops due to coronavirus | Patrika News

कोरोना वायरस के कारण बाजार बंद होने की अफवाह, किराना दूकान और मार्ट में राशन जुटाने लगी लम्बी लाइन

locationरायपुरPublished: Mar 19, 2020 05:49:49 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

लोगों में कोरोना के कारण खौफ का माहौल है। कोरोना का मामला आने के बाद से ही सभी राशन की दुकानों पर भारी भीड़ जुट गयी है। आलम यह है की दुकानों और मार्ट के आगे लम्बी लाइन लगाकर लोग रोजमर्रा की चीजें खरीद रहे हैं।

corona_144.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सरकार ने जिले में धारा 144 लगा दिया गया है। साथ ही नगरीय क्षेत्रों में स्थित सभी मॉल,चौपाटी, बाजार एवं अन्य स्थलों जहां चाट-पकौड़ी, फास्ट फूड तथा अन्य खाद्य वस्तु के विक्रय के लिए अस्थायी ठेले आदि लगाये जाते हैं, उन्हें आगामी आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए है।

उत्तर प्रदेश से आये युवक में सामने आये कोरोना वायरस के लक्षण, जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

कोरोना के कारण खौफ का माहौल

लोगों में कोरोना के कारण खौफ का माहौल है। कोरोना का मामला आने के बाद से ही सभी राशन की दुकानों पर भारी भीड़ जुट गयी है। आलम यह है की दुकानों और मार्ट के आगे लम्बी लाइन लगाकर लोग रोजमर्रा की चीजें खरीद रहे हैं।

बाजार बंद होने की बात अफवाह

कलेक्टर ने साफ किया है की राजधानी रायपुर के सिर्फ समता कॉलोनी और चौबे कालोनी लॉक डाउन रहेंगे। सब्जी बाजार,राशन दुकान, मार्केट बंद नही होगी। साथ ही एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा की पुरे शहर में धारा 144 लागू किया गया है लेकिन कर्फ़्यू नही लगाया गया है। वही बाजार में अफवाह कि सभी दुकानें और सब्जी बाजार बंद हो रही है- इसपर अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज किया, कहा-ऐसा कोई आदेश नही, डूमरतराई थोक सब्जी बाजार और शास्त्री बाजार अभी खुला है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो