scriptABVP और NSUI को धूल चटाकर हासिल किया अध्यक्ष पद | Student union election result live update | Patrika News
कोटा

ABVP और NSUI को धूल चटाकर हासिल किया अध्यक्ष पद

प्रमुख छात्र संगठनों एबीवीपी और एनएसयूआई की करारी हार हुई है।

कोटाSep 11, 2018 / 05:55 pm

shailendra tiwari

kota news

ABVP और NSUI को धूल चटाकर हासिल किया अध्यक्ष पद

कोटा. कोटा यूनिवर्सिटी से छात्रसंघ चुनावो के चौकाने वाले नतीजे सामने आए है। दोनों प्रमुख छात्र संगठनों एबीवीपी और एनएसयूआई की करारी हार हुई है। चारों पदों पर निर्दलियों ने परचम लहराया है। अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर नगर, उपाध्यक्ष पद पर आकाश शर्मा, महासचिव पद पर दीपक सुमन और संयुक्त सचिव के पद पर समीक्षा ने चुनाव जीता ।
पद (कोटा विवि)विजेता
अध्यक्षचंद्रशेखर नागर
उपाध्यक्षआकाश शर्मा
महासचिवदीपक सुमन
सयुक्त सचिवसमीक्षा
 

राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, विजय सामरिया बने अध्यक्ष

कोटा. राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में छात्र संघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी विजय सामरिया 203 मतों से निर्वाचित हुए। विजय सामरिया को 951 वहीं प्रतिद्वदीं निर्दलीय प्रत्याशी नितेश जौहर को 748 मत मिले। अध्यक्ष पद के तीसरे दावेदार पवन कुशवाह को 335 मत मिले।
उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अमन गौतम विजयी रहे। उन्हें 948 मत मिले। प्रतिद्वदीं प्रत्याशी जयराज सिंह को 809 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के तीसरे दावेदार इरम अंसारी को 235 मत मिले। महासचिव पद पर एबीवीपी के अमित गुप्ता 150 वोटों से विजयी घोषित किए कए। उन्हें 858 मत मिले, वहीं प्रतिद्वदीं प्रत्याशी मानसी मेहरा को 708 मत मिले। महासचिव पद के तीसरे दावेदार चित्रांश जैन को 223 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के लवदीप शर्मा 365 मतों से विजयी रहे। उन्हें 1049 मत मिले, वहीं प्रतिद्वंदी ओमान खान को 684 मत मिले। वहीं इस पद पर तीसरे प्रत्याशी कुणाल अग्रवाल को 300 मत मिले।
अध्यक्ष पद

1. नितेश जौहर 748
2. पवन कुशवाह 335

3. विजय सामरिया 951 जीते 203 मतों से (एबीवीपी)


उपाध्यक्ष

1. अमन गौतम 984 जीते 175 मतों से (निर्दलीय)
2. जयराह सिंह 809
3. इरम अंसारी 235


महासचिव

1. मानसी मेहरा 708
2. अमित गुप्ता 858 जीते 150 मतों से (एबीवीपी)

3. चित्रांश जैन 223


संयुक्त सचिव

1. ओमान खान 684
2. लवदीप शर्मा 1019 जीते 365 मतों से (एबीवीपी)
3. कुणाल अग्रवाल 300

Home / Kota / ABVP और NSUI को धूल चटाकर हासिल किया अध्यक्ष पद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो