scriptझांसी से लाई गई शहीद ज्योति वीरांगना लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर स्थापित, पहुंचे हजारों लोग | balidan diwas in gwalior today : balidan diwas 2019 | Patrika News

झांसी से लाई गई शहीद ज्योति वीरांगना लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर स्थापित, पहुंचे हजारों लोग

locationग्वालियरPublished: Jun 18, 2019 11:42:13 am

Submitted by:

monu sahu

एशियाड मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा को आज दिया जाएगा वीरांगना सम्मान

balidan diwas 2019

झांसी से लाई गई शहीद ज्योति वीरांगना लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर स्थापित, पहुंचे हजारों लोग

ग्वालियर। झांसी के किले से लाई गई शहीद ज्योति को महारानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर स्थापित करने के साथ सोमवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले का शुभारंभ हो गया। मेले में मंगलवार को एशियाड मैराथन चैंपियन डॉ.सुनीता गोदारा को वीरांगना सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। झांसी से आई ज्योति यात्रा का महाराजा मानसिंह चौराहे पर सैकड़ों युवाओं ने अगवानी कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

बलिदान दिवस: झांसी की रानी की जिंदगी से जुड़ी वो अनसुनी बातें, जिसे शायद नहीं जानते होंगे आप



यहां से पड़ाव होती हुई यह यात्रा महारानी के समाधि स्थल पर शाम 7 बजे पहुंची। यहां पर बलिदान मेले के संस्थापक पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ज्योति को स्थापित कर नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, राकेश माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, लालजी जादौन, डॉ. हरिमोहन पुरोहित उपस्थित थे। ज्योति यात्रा में सैकड़ों भगवाधारी युवा वाहन रैली के रूप में शामिल हुए। यात्रा में दो घुड़सवार आगे चल रहे थे व युवा 1857 के शहीदों को भूलो मत तथा वंदेमातरम के नारे लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें

यह है झांसी की रानी की शादी का कार्ड, देखिए उनसे जुड़ी ऐसी ही बेहद दुर्लभ चीजें



वीरांगना प्रणाम आज
ग्वालियर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के मौके पर वीरांगना प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन 18 जून को सुबह 7.30 बजे से रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर किया गया है।
यह भी पढ़ें

अब आधार कार्ड से लिंक किए जाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, यह है नया नियम



gwalior event
कांग्रेस का चल समारोह शाम को
शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर 18 जून को शाम 5 बजे महाराज बाड़ा से वीरांगना लक्ष्मीबाई के चित्र के साथ चल समारोह निकाला जाएगा। जिलाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह समारोह प्रमुख मार्गों से होता हुआ समाधि स्थल पहुंचेगा, जहां कांग्रेसजन वीरांगना को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। चल समारोह में बग्घी में वीरांगना का चित्र रख जाएगा । समारोह में बैंड व नगाड़े भी रहेंगे। इससे पूर्व सुबह 8 बजे वीरांगना के समाधि स्थल पर कांग्रेसजन पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो