scriptकरवा चौथ आज : सुहागिनें करेंगी ‘चांद’ का दीदार | Karva Chauth Festival 2019 in Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

करवा चौथ आज : सुहागिनें करेंगी ‘चांद’ का दीदार

चंद्रोदय : रात करीब 8.27 बजे
Karva Chauth Festival 2019 :

पालीOct 17, 2019 / 12:03 pm

Suresh Hemnani

करवा चौथ आज : सुहागिनें करेंगी ‘चांद’ का दीदार

करवा चौथ आज : सुहागिनें करेंगी ‘चांद’ का दीदार

पाली। Karva Chauth Festival 2019 : प्रेम और समर्पण का पर्व करवा चौथ आज मनाया जाएगा। साथ ही आज के दिन कई विशेष संयोग भी देखने को मिलेंगे। पति के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए नवविवाहिताएं व सुहागिनें दिनभर निर्जला रहेंगी। फिर शाम को सोलह शृंगार कर पूजा-अर्चना के बाद चांद को अघ्र्य देकर व्रत खोलेंगी। इसके बाद परिवार के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगी। इसके अलवा विभिन्न स्थानों पर सामूहिक उद्यापन के कार्यक्रम भी होंगे। वहीं, शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाने वाली युवतियों के लिए यह पर्व खास रहेगा।
वृष लग्न में रहेगा उच्च राशि का चंद्रमा
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र के साथ वृष लग्न में उच्च राशि के चंद्रमा के साथ ही मंगल योग है। यह संयोग सुहागिनों के लिए श्रेष्ठदायी रहेगा। यह योग 2007 बाद बन रहा है। उपवास की अवधि 14 घंटे से अधिक समय की रहेगी। वहीं, चंद्रोदय रात करीब 8.27 बजे होगा। इस दिन जीवनसाथी को उपहार में देने के लिए युवाओं ने मोबाइल, साड़ी व आभूषण आदि की खरीदारी की है।
रचवाई मेहंदी
वहीं, बुधवार को खरीदारी के साथ ही महिलाओं ने बाजार में मेहंदी रचवाई। शहर के सूरजपोल सहित भीतरी बाजार में दुकानों पर महिलाएं मेहंदी लगवाने में व्यस्त दिखीं।

रंग-बिरंगी छलनी की मांग
करवा चौथ नजदीक आते ही करवों के साथ ही डिजाइनिंग छलनी की मांग बढ़ गई है। वहीं, इस बार पीतल के करवों की भी खरीदारी हो रही है। इसके अलावा शहर में मिट्टी के करवों पर इस पर रंगरोगन भी किया गया है तो छलनी भी आकर्षक बनाई गई है। इसके महिलाओं में क्रेज देखने को मिला।

Home / Pali / करवा चौथ आज : सुहागिनें करेंगी ‘चांद’ का दीदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो