scriptचार बार से कांग्रेस अध्यक्ष झाला व चार साल से अध्यक्ष शर्मा हटे | congress-dissolves-district-and-block-committees-in-rajasthan, udaipur | Patrika News

चार बार से कांग्रेस अध्यक्ष झाला व चार साल से अध्यक्ष शर्मा हटे

locationउदयपुरPublished: Jul 16, 2020 01:05:14 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

कांग्रेस ने जिला से लेकर ब्लॉक की कार्यकारिणी भंग की

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. कांग्रेस में उठे विवाद के बीच अब जिलाध्यक्ष से लेकर ब्लॉक की कार्यकारिणों के भंग करने के साथ ही उदयपुर शहर के अध्यक्ष की कुर्सी पर चार साल से बैठे गोपाल शर्मा व देहात की कुर्सी पर चौथी बार अध्यक्ष बने लालसिंह झाला का पद भी गया। बड़ी बात यह है कि उदयपुर संभाग में करीब चार जिलाध्यक्ष कांग्रेस नेता सचिन पायलट बहुत निकट वाले रहे। कार्यकारिणी भंग होने के बाद पायलट के समर्थकों में निराशा हाथ लगी। वैसे अभी हटे अध्यक्षों को लेकर लिखित में आगे के कोई निर्देश नहीं मिले है।
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने ट्वीट के जरिए जैसे ही जिला व ब्लॉक समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का निर्णय लेने की सूचना लगते ही पायलट समर्थकों को बड़ा धक्का लगा क्योंकि पायलट के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अधिकांश जगह पर उनके कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर सम्मान दिया गया था। कार्यकारिणी भंग होने के साथ थोड़ा बहुत जो कुछ बचा था वह भी उनके हाथ से चला गया।

संभाग में ये अध्यक्ष पायलट के नजदीक
उदयपुर देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला, शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा (पायलट ने ही नियुक्ति दी थी), चित्तौडगढ़़ में मांगीलाल धाकड़, प्रतापगढ़ में भानुप्रताप सिंह पायलट के बहुत नजदीक है।

उदयपुर में तो दोनों अध्यक्षों का विरोध होता रहा
कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा को लेकर भी उदयपुर में समय-समय पर पार्टी के बीच ही विरोध होता रहा। फरवरी 2019 में पायलट ने शर्मा को शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी, इससे पहले जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिय़ा की पुत्रवधु नीलिमा सुखाडिय़ा के पास थी। शर्मा को लेकर सुखाडिय़ा, सुरेश श्रीमाली, सहित सीपी गुट के नेताओं ने कई बार विरोध जताया था। इसी प्रकार फरवरी 2019 में चौथी बार देहात अध्यक्ष बने झाला को लेकर पूर्व मंत्री दयाराम परमार, पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, रामलाल गायरी आदि ने विरोध जताया था, तब एक होटल में विरोध की बैठक भी हुई थी। वैसे झाला को शर्मा से ज्यादा सक्रिय रहने का लाभ मिलता रहा।
https://twitter.com/avinashpandeinc/status/1283320886410358784?ref_src=twsrc%5Etfw

पायलट के कई समर्थक निराश हुए
संभाग के प्रतापगढ़ में अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, नगराज मीणा, चित्तौडगढ़़ जिले की कपासन विस में प्रत्याशी रहे आनंदीराम खटीक, उदयपुर के वल्लभनगर में शक्तावत समर्थक तो ग्रामीण विधानसभा में कटारा परिवार के समर्थक भी निराश हुए है। बागीदौरा से महेन्द्रजीत सिंह मालवीया व भीम से विधायक सुदर्शन सिंह के गहलौत कैम्प में होने को लेकर भी चर्चा का विषय रहा।
पांडे ने ये किया ट्वीट
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान के सभी जिलों की जिला और ब्लॉक कांग्रेस समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का निर्णय लिया है। नई समितियों के गठन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
– अविनाश पांडे, प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी व महासचिव राष्ट्रीय कांग्रेस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो