scriptयूआइटी अम्बेरी योजना के भूखंड़ों के लिए कितने आए आवेदन, जाने | uit amberi yojna udaipur, udaipur amberi plan news | Patrika News

यूआइटी अम्बेरी योजना के भूखंड़ों के लिए कितने आए आवेदन, जाने

locationउदयपुरPublished: Feb 18, 2022 09:12:27 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

अब लॉटरी निकाली जाएगी

यूआइटी अम्बेरी योजना के भूखंड़ों के लिए कितने आवेदन, जाने

uit_amberi_yojna_udaipur

नगर विकास प्रन्यास (यूआइटी) की अम्बेरी आवासीय योजना के 170 भूखंडों के लिए आए आवेदनों की गिनती हो गई है। इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि खत्म होने के साथ ही योजना में आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि तक यूआइटी ने जमा आवेदनों की जांच शुरू करने के साथ ही अब इ लॉटरी निकालने की तैयारी की जा रही है।
योजना में सबसे ज्यादा आवेदन ईब्ल्यूएस श्रेणी में तो सबसे कम एचआइजी श्रेणी में आवेदन आए है। बता दे कि चीरवा टनल से नीचे पुरोहितों का तालाब जाने वाले रास्ते पर ये योजना है, तालाब से पहले ही योजना है जहां से 100 फीट रोड कनेक्ट की जाएगी और वहां से सीधे देबारी हाइवे को कनेक्ट किया जाएगा।
श्रेणीवर देखे कितने आए आवेदन

श्रेणी…. कुल भूखंड…. आवेदन आए

ईब्ल्यूएस…. 27…. 2482

एलआइजी…. 39…. 2389
एमआइजी-ए…. 35…. 1050

एमआइजी-बी…. 39…. 360
एचआइजी…. 30…. 296

कुल…. 170…. 6577

अम्बेरी के पास नया बस अडडा भी
पर्यटन नगरी लेकसिटी में रोडजेव बस स्टैंड के अलावा शहर में कोई बड़ा बस अड्डा नहीं है लेकिन अब नगरीय विकास विभाग (यूडीएच) की ओर से शहर में अम्बेरी क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे के निर्माण की तैयारी की जा रही है। यूडीएच के पूरे प्रदेश के विजन 2050 में उदयपुर के इस बस अड्डे को लेकर जयपुर में शुरूआती मंथन शुरू किया गया है। वैसे उदयपुर के मास्टर प्लान 2031 में इस बस अड्डे का प्रावधान कर रखा है। यूआईटी सचिव अरुण हासिजा कहते है कि मास्टर प्लान में तो प्रावधान है लेकिन अभी राज्य सरकार की जो भी योजना होगी उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो