scriptकोरोना वायरस से बचाव के लिए यहां मिल रहा है आयुर्वेदिक काढ़ा | Ayurvedic Hospital at MBS Hospital in Kota | Patrika News

कोरोना वायरस से बचाव के लिए यहां मिल रहा है आयुर्वेदिक काढ़ा

locationकोटाPublished: Mar 18, 2020 10:01:11 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा एमबीएस अस्पताल स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की इकाई की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए अस्पताल में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा हो जो 22 मार्च तक चलेगा। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की इकाई की ओर से बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अस्पताल व पत्रिका कार्यालय में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया।

 आयुर्वेदिक काढ़ा

कोटा में एमबीएस अस्पताल स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय

कोटा. एमबीएस अस्पताल स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की इकाई की ओर से बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अस्पताल व पत्रिका कार्यालय में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया।

कोटा मंडी 18 मार्च: गेहूं, चना व धान में तेजी , सरसों में मंदी रही …देखिए भाव
चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामहेत नागर ने बताया कि एमबीएस अस्पताल स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में आने वाले सभी लोगों को पिछले तीन दिन से सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है, जो 22 मार्च तक जारी रहेगा।
कोटा मंडी 18 मार्च: गेहूं, चना व धान में तेजी , सरसों में मंदी रही …देखिए भाव

आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेन्द्र भारद्वाज ने अस्पताल में लोगों को काढ़ा पिलाया। भारद्वाज ने कहा कि आयुर्वेद विभाग मौसमी बीमारियों व कोरोना से बचाव के पूरी तरह से जुटा हुआ है। इसके अलावा आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामहेत नागर व मेल नर्स राजेन्द्र शर्मा ने पत्रिका कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को काढ़े का वितरण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो