scriptअब बजाज खाना की तरफ बढ़ा कोरोना वायरस, 5 कोरोना संक्रमिक मिले, आंकड़ा बढ़कर 97 हो गया | 5 Corona positives found in Kota's Bajaj Khana on Saturday morning | Patrika News

अब बजाज खाना की तरफ बढ़ा कोरोना वायरस, 5 कोरोना संक्रमिक मिले, आंकड़ा बढ़कर 97 हो गया

locationकोटाPublished: Apr 18, 2020 01:01:51 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। चन्द्रघटा से संक्रमण पाटनपोल पहुंचा और शनिवार को बजाज खाना पहुंच गया। शनिवार सुबह 9 बजे जारी रिपोर्ट में 5 जने कोरोना संक्रमिक मिले है।

बजाज खाना में  मिले 5 कोरोना पॉजिटिव

अब बजाज खाना की तरफ बढ़ा कोरोना वायरस, 5 कोरोना संक्रमिक मिले, आंकड़ा बढ़कर 97 हो गया

कोटा. शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। चन्द्रघटा से संक्रमण पाटनपोल पहुंचा और शनिवार को बजाज खाना पहुंच गया। शनिवार सुबह 9 बजे जारी रिपोर्ट में 5 जने कोरोना संक्रमिक मिले है। ये पांचों बजाज खाना इलाके के निवासी है। इन्में 39, 40, 56 वर्षीय पुरुष व 35 व 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। आंकड़ों के लिहाज से जयपुर, जोधपुर के बाद कोटा प्रदेश में तीसरे पायदान पर है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चन्द्रघटा व मकबरा इलाका हॉट सेंटर बन गया है। बीते आठ दिनों में इन इलाकों में 78 कोरोना संक्रमिक मिले है। जबकि भीमगंजमंडी क्षेत्र में 13 दिनों में 19 जने कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोटा में कोरोना से अब तक दो मौत हो चुकी है।
कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में मरीजों को घर पर मिलेगी दवा


शुक्रवार को चन्द्रघटा से तीन सौ मीटर की दूरीतय कर कोरोना संक्रमण पाटनपोल पहुंच गया था। इसके बाद शनिवार को बजाज खाना में कोरोना पॉजिटिव मिले है। इससे लोगों को और सतर्क रहना होगा। पाटनपोल व बजाज खाने में गलियां काफी है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तर पालन करना होगा। गलियों में गुजरते समय लोग आपस में सम्पर्क में आ सकते है। बहुत जरूरी हो, तबी घरों से निकले और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें। लॉकडाउन का पालन करने से ही इस वायरस को हम हरा सकते है।

यूं बढ़ रहा वायरस
कोटा में भीमगंजमंडी क्षेत्र में कोरोना ने पहली दस्तक दी थी। 6 अप्रेल को कोरोना का पहला केस तेलघर निवासी मृतक बुजुर्ग सामने आया था। उसके बाद उसके परिवार के लोग संक्रमित हुए। उनके आसपास के लोग सम्पर्क में आए। भीमगंजमंडी क्षेत्र में अब तक 19 जने कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके है। उसके बाद कोरोना का संक्रमण पांच किमी दूरी तय कर 7 अप्रेल को मकबरा पहुंचा। यहां जयपुर से आया ड्राइवर कोरोना संक्रमित मिला था। उसके बाद यहां रोजना कोरोना संक्रमित मिलने से मबकरा हॉट स्पॉट सेंटर बन गया। यहां वायरस ने मूव करके 500 मीटर की दूरी तय कर चन्द्रघटा जा पहुंचा और शनिवार को बजाज खाना पहुंच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो