scriptमुंबई की सोनिया के साथ इस बंगले में रुकता था जीतू, रातभर बाहर पहरा देते थे बाउंसर | jitu soni stay in this bungalow with Sonia of Mumbai, Bouncers used | Patrika News
इंदौर

मुंबई की सोनिया के साथ इस बंगले में रुकता था जीतू, रातभर बाहर पहरा देते थे बाउंसर

जीतू सोनी ने कॉलोनी में बगीचे की जमीन पर कब्जा कर बनाया घर
आधी रात लोडिंग रिक्शा में सामान निकालने पहुंचे समर्थक
लॉक नहीं खुलने पर खाली हाथ लौटे

इंदौरDec 06, 2019 / 02:42 pm

रीना शर्मा

मुंबई की सोनिया के साथ इस बंगले में रुकता था जीतू, रातभर बाहर पहरा देते थे बाउंसर

मुंबई की सोनिया के साथ इस बंगले में रुकता था जीतू, रातभर बाहर पहरा देते थे बाउंसर

इंदौर. खजराना क्षेत्र की कॉलोनी में बगीचे की दस हजार वर्गफीट जमीन पर जीतू सोनी ने कब्जा कर मकान बना लिया और बाकी जमीन पर फेंसिंग कर दी। यहां से सामान निकालने के लिए जीतू के समर्थक आधी रात को तीन लोडिंग रिक्शा लेकर पहुंचे, मगर गेट का सेंट्रल लॉक नहीं खुलने से खाली हाथ लौट गए।
मुंबई की सोनिया के साथ इस बंगले में रुकता था जीतू, रातभर बाहर पहरा देते थे बाउंसर
स्कीम 94 में होटल रेडिसन के शांतिकुंज कॉलोनी में बगीचे की जमीन पर होटल माय होम संचालक जीतू सोनी द्वारा कब्जा करने का आरोप है। वर्ष 2000 में बनी इस कॉलोनी में 30 रो हाउस हैं। यहां दस हजार वर्गफीट जमीन पर लोगों ने बगीचे के साथ एक छोटा मंदिर भी बनाया। इसमें गणेश स्थापना की जाती। आरोप है, वर्ष 2005 में जीतू ने बगीचे पर कब्जा कर मंदिर को तुड़वाने के बाद बगीचा नष्ट कर दिया। वर्ष 2010 में मकान बनाया। जानकारी के मुताबिक, मकान का नक्शा पास नहीं होने से कोई आर्किटेक्ट काम करने को तैयार नहीं था। बाद में ठेकेदारों की मदद से मकान बनाया गया। रहवासियों के मुताबिक, यहां अकसर मुंबई में रहने वाली सोनिया नामक महिला आती। मकान में कई आपत्तिजनक गतिविधियां चलतीं। सोनिया के आने पर रातभर यहां जीतू भी रुकता। गली में उसके बाउसंर घूमते रहते, जिससे महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता। बाउंसर कहीं भी थूकते, घर के सामने लघुशंका करते। डरकर लोग विरोध नहीं कर पाए। बगीचे पर कब्जे के कारण गणेश प्रतिमा की स्थापना भी हर साल एक घर में करना पड़ी। जीतू के डर से लोग कब्जे की शिकायत नहीं कर पाए। अब रहवासी चाहते हैं कब्जा हट जाए, ताकि बगीचा बनाया जा सके।
मुंबई की सोनिया के साथ इस बंगले में रुकता था जीतू, रातभर बाहर पहरा देते थे बाउंसर
कार भी नहीं ले जा सके
बुधवार रात करीब 3.30 बजे दो स्कॉर्पियो, दो कार, एक इनोवा में कई लोग यहां आए। इनमें एक महिला व बच्चा भी था। इनके साथ तीन लोडिंग रिक्शा भी थी। इन लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को जीतू के घर जाना बताया। घर के मेन गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसे। अंदर गेट का ताला भी तोड़ लिया, लेकिन सेंट्रल लॉक होने से दरवाजा नहीं खुला। करीब एक घंटे तक वे वहां मौजूद रहे। ये लोग फोन पर किसी से सेंट्रल लॉक नहीं खुलने की बात कह रहे थे। इसकी चाबी लाने के लिए भी बार-बार फोन किए। वहां खड़ी महाराष्ट्र पासिंग की कार भी ले जाना चाहते थे, लेकिन चाबी घर में होने से कार नहीं ले जा पाए। गार्ड ने कॉलोनी के लोगों को इसकी जानकारी दी, लेकिन डर के कारण कोई बाहर नहीं आया। बाद में वे लोग चले गए।
मुंबई की सोनिया के साथ इस बंगले में रुकता था जीतू, रातभर बाहर पहरा देते थे बाउंसर
पुलिस पहुंची कॉलोनी में
गुरुवार को जानकारी मिलने पर खजराना टीआइ प्रीतमसिंह ठाकुर कॉलोनी में पहुंचे और रहवासियों से घटना की जानकारी ली। वहां दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सिक्योरिटी गार्ड को नंबर देकर कहा, कोई भी सामान लेने आए तो पुलिस को जानकारी दें। टीआइ ने बताया, कॉलोनी वालों से रेवेन्यू विभाग व नगर निगम में शिकायत करने के लिए कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो