आईआईटी मंडी में एयरोस्पेस पर नेशनल वर्कशॉप

By: Feb 18th, 2020 12:06 am

मंडीआईआईटी मंडी में ‘एयरोस्पेस के लिए एडवांस्ड कंपोजिट डिजाइन, निर्माण और कंडीशन मॉनिटरिंग पर्सपेक्टिव’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को एयरोस्पेस में उपयोगी एडवांस्ड कंपोजिट के डिजाइन, निर्माण और कंडीशन मॉनिटरिंग की अत्याधुनिक परिकल्पनाओं की जानकारी दी गई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने एयरोस्पेस के लिए एडवांस्ड कम्पोजिट डिजाइन, निर्माण और कंडीशन मॉनिटरिंग पर्सपेक्टिव पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन  11 से 15 फरवरी तक किया गया। शोधकर्ताओं और इंजीनियर्ज की कार्यशाला में प्रतिभागियों को एयरोस्पेस के लिए उपयोगी एडवांस्ड कंपोजिट के डिजाइन, निर्माण और कंडीशन मॉनिटरिंग की अत्याधुनिक परिकल्पनाओं को जानने और उन पर कार्य करने की जानकारी दी गई। सम्मेलन में बोलते हुए प्रोफेसर टिमोथी ए गोंसाल्वेस, निदेशक, आईआईटी मंडी ने कहा, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का पूरी दुनिया में चलन बढ़ रहा है। एक हफ्ते की इस कार्यशाला में इंजीनियर्ज और शोधकर्ताओं को कंपोजिट मैटीरियल्स के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं के बारे में इस तरह जानकारी दी गई कि वे वास्तविक समस्याओं का समाधान कर सकें। कार्यशाला इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों, इंजीनियर्ज और विभिन्न संस्थानों में कार्यरत वैज्ञानिकों के लिए विशेष लाभदायक थी। इस तरह यह कार्यशाला सरकार की देशव्यापी पहल ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ को सफ ल बनाने का बड़ा प्रयास है। कार्यशाला में इंजीनियरिंग संस्थानों, कालेजों, पॉलिटेक्निकों के विद्यार्थियों और शिक्षकों और कार्यरत इंजीनियर्ज और उद्योग जगत और शोध एवं विकास संस्थानों के शोधकर्ताओं में लगभग 100 सदस्यों ने भाग लिया।

आईआईटी मंडी में डाटा सांइस में बीटेक कोर्स

इन दिनों लगभग हर चीज स्वचालित है और हमें बाजार में महत्त्वपूर्ण बने रहने के लिए इस तकनीक का उपयोग जानना चाहिए। यह समय की मांग है, जिसे पूरा करने के लिए आईआईटी मंडी ने डाटा साइंस में संपूर्ण बीटेक कोर्स शुरू किया। यह कोर्स शुरू करने वाला यह देश का पहला आईआईटी है। संस्थान में यह कोर्स गत वर्ष शुरू किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App