सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Uday Shankar and James Murdoch Bodhi Tree invests 600 million Dollar in Allen Career Institute

बढ़ते कदम: एलन करियर इंस्टीट्यूट में करीब 46 अरब रुपये का निवेश करेंगे जेम्स मर्डोक और उदय शंकर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: देव कश्यप Updated Mon, 02 May 2022 12:41 AM IST
सार

दोनों फर्मों की तरफ से रविवार को जारी एक संयुक्त बयान में इस सौदे की जानकारी दी गई। इसके मुताबिक यह सौदा तीन महीने में संपन्न हो जाने की उम्मीद है। माहेश्वरी परिवार के स्वामित्व वाला एलन करियर इंस्टीट्यूट यकीनन भारत का सबसे बड़ा कोचिंग संस्थान है, जो छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करता है।

Uday Shankar and James Murdoch Bodhi Tree invests 600 million Dollar in Allen Career Institute
एलन करियर इंस्टीट्यूट। - फोटो : ALLEN career institute
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जेम्स मर्डोक और डिज्नी इंडिया के पूर्व प्रमुख उदय शंकर द्वारा स्थापित इन्वेस्टमेंट कंपनी बोधी ट्री सिस्टम्स ने कोटा मुख्यालय वाले एलन करियर इंस्टीट्यूट में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। बोधी ट्री सिस्टम्स ने परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली फर्म एलन करियर इंस्टीट्यूट में करीब 45.91 अरब रुपये (60 करोड़ डॉलर) निवेश करने का एलान किया है।



दोनों फर्मों की तरफ से रविवार को जारी एक संयुक्त बयान में इस सौदे की जानकारी दी गई। इसके मुताबिक यह सौदा तीन महीने में संपन्न हो जाने की उम्मीद है। माहेश्वरी परिवार के स्वामित्व वाला एलन करियर इंस्टीट्यूट यकीनन भारत का सबसे बड़ा कोचिंग संस्थान है, जो छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करता है।


एलन करियर इंस्टीट्यूट ओवरसीज के प्रबंध निदेशक केशव माहेश्वरी ने कहा कि इस निवेश के बड़े हिस्से का इस्तेमाल शिक्षण-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रवेश के लिए किया जाएगा। इसके बाद भारत और विदेशों में ऑफलाइन केंद्रों का विस्तार होगा। बयान के मुताबिक, ‘‘बोधि ट्री की तरफ से 60 करोड़ डॉलर का निवेश परीक्षा तैयारी कराने वाली भारत की सबसे बड़ी और सबसे सफल कंपनी को विस्तार में मदद करेगा।’’
विज्ञापन
विज्ञापन


एलन इंस्टीट्यूट की स्थापना 18 अप्रैल, 1988 को हुई थी। उस समय राजेश माहेश्वरी ने केवल आठ छात्रों के साथ इस इंस्टीट्यूट को शुरू किया था। वर्तमान में इस इंस्टीट्यूट के मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, ग्वालियर, चंडीगढ़ और इंदौर सहित भारत के 46 शहरों में 138 क्लासरूम संचालित हैं। एलन इंस्टीट्यूट चार भाइयों- गोविंद, राजेश, नवीन और ब्रजेश माहेश्वरी द्वारा चलाया जाता है, और इसका नाम उनके पिता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण (एलएन) माहेश्वरी की याद में रखा गया है।
विज्ञापन

सौदे की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि “बोधि ट्री और माहेश्वरी परिवार एक समझौते पर पहुंच गए हैं। माहेश्वरी परिवार डिजिटल स्पेस में अपने ब्रांड का विस्तार करना चाहता है और उदय शंकर का विजन इस इंस्टीट्यूट को भविष्य में एक विश्व स्तरीय डिजिटल शिक्षा व्यवसाय के पैमाने पर खड़ा करना है।”

निदेशक गोविंद माहेश्वरी ने कहा, "बोधि ट्री के साथ इस रणनीतिक साझेदारी से जुड़ने का हमारा निर्णय साझा मूल्यों, सिद्धांतों और वैश्विक स्तर पर शिक्षा के माध्यम से सामाजिक प्रभाव पैदा करने के दोनों कंपनियों के विजन पर आधारित है।"
विज्ञापन

बोधि ट्री सिस्टम्स का गठन लुपा सिस्टम्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स मर्डोक और द वॉल्ट डिजनी कंपनी एशिया-प्रशांत के पूर्व अध्यक्ष और स्टार एवं डिज्नी इंडिया के पूर्व चेयरमैन उदय शंकर ने मिलकर किया है। कतर सरकार के सॉवरिन कोष कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) ने भी बोधि ट्री सिस्टम्स में निवेश किया हुआ है।

मर्डोक ने एक बयान में कहा, ‘‘एलन की बेजोड़ सफलता और बड़ा फलक भविष्य की डिजिटल शिक्षा कंपनी के निर्माण के लिए सही आधार प्रदान करता है। हम एक परिणाम-केंद्रित डिजिटल शिक्षा कंपनी बनाने के लिए माहेश्वरी परिवार के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।’’


रिलायंस के वायकॉम18 में 1.8 अरब डॉलर का निवेश
बता दें कि जेम्स मर्डोक और उदय शंकर की इन्वेस्टमेंट कंपनी बोधी ट्री सिस्टम्स ने कुछ दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के ब्राडकास्टिंग व्यवसाय वायकॉम18 में भी निवेश का एलान किया था। बोधी ट्री सिस्टम ने बुधवार को कहा था कि वह वायकॉम 18 में 1.8 अरब डॉलर (लगभग 13,500 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

वहीं, रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि साझेदारी से स्ट्रीमिंग बाजार में बढ़त बनाने में मदद मिलेगी। वायकॉम 18 में रिलायंस की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी वायकॉम सीबीएस के पास है, जिनसे हाल ही में अपना नाम बदलकर पैरामाउंट ग्लोबल कर लिया है। वायकॉम18 वूट नाम से स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म चलाने के साथ ही निक्लोडियन और कामेडी सेंट्रल जैसे टीवी चैनल का भी संचालन करता है।

विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed