scriptडेंटल कॉलेज के छात्रों ने दूसरे दिन डीएमई का किया घेराव, 8 दिन में स्टाइपंड बढ़ाने का मिला आश्वासन | Raipur Dental college students protest against low stipend money | Patrika News

डेंटल कॉलेज के छात्रों ने दूसरे दिन डीएमई का किया घेराव, 8 दिन में स्टाइपंड बढ़ाने का मिला आश्वासन

locationरायपुरPublished: Feb 07, 2020 10:00:16 pm

Submitted by:

CG Desk

दंत चिकित्सा महाविद्यालय मे कार्यरत इंटर्न्स एवं पोस्टिंग 2015 बैच डॉक्टर्स के द्वारा 48 घंटे तक काम ना करने का बहिष्कार प्रदर्शन किया जा गया।

डेंटल कॉलेज के छात्रों ने दूसरे दिन डीएमई का किया घेराव, 8 दिन में स्टाइपंड बढ़ाने का मिला आश्वासन

डेंटल कॉलेज के छात्रों ने दूसरे दिन डीएमई का किया घेराव, 8 दिन में स्टाइपंड बढ़ाने का मिला आश्वासन

रायपुर . छत्तीसगढ़ के एकमात्र सरकारी डेंटल कॉलेज में शुक्रवार को भी इंटनर्स और पोस्टिंग बैच के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति (स्टाइपंड) बढ़ाए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। दोपहर में डेंटल कॉलेज के किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डीएमई (संचालक चिकित्सा शिक्षा) डॉ. एस.एल. आदिले का छात्रा-छात्राओं ने घेराव कर नारेबाजी करने लगे। डीएमई के 8 दिन के भीतर स्टाइपंड बढ़ाए जाने के आश्वासन पर छात्र शांत हुए।

गौरतलब है कि गुरुवार को इंटनर्स और पोस्टिंग बैच छात्र छात्रवृत्ति (स्टाइपंड) 8000 से बढ़ाकर 12000 किए जाने की मांग को लेकर 48 घंटे कार्य का बहिष्कार कर गेट के सामने धरने पर बैठ गए थे। छात्रों ने बताया कि डीएमई ने 8 दिन का आश्वासन दिया है, यदि इस अवधि में स्टाइपंड नहीं बढ़ा तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य हो जाएंगे।
डेंटल कॉलेज के छात्रों ने दूसरे दिन डीएमई का किया घेराव, 8 दिन में स्टाइपंड बढ़ाने का मिला आश्वासन
प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने कहा कि असम, राजस्थान समेत कई राज्यों की तुलना में उनका स्टाइपंड काफी कम है। काफी दिनों से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। नाम न छापे जाने की शर्त पर एक छात्र ने बताया कि प्राचार्य विश्वजीत मिश्रा भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे है। डेंटल कॉलेज के संविदा डॉक्टरों का प्राचार्य ने वेतन बढ़ावा लिया लेकिन उनके स्टाइपंड पर आनाकानी कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो