scriptरोड पर बंधी रस्सी से डॉक्टर का गला कटा, दर्दनाक मौत, 3 साल की मासूम दौड़ते हुए मामा के घर पहुंचकर बोली… | Doctor's throat strangled with rope tied on road, painful death | Patrika News
इंदौर

रोड पर बंधी रस्सी से डॉक्टर का गला कटा, दर्दनाक मौत, 3 साल की मासूम दौड़ते हुए मामा के घर पहुंचकर बोली…

वाहन न चढ़े इसलिए कॉलोनी के कर्मचारी ने बांध दी थी नायलोन की रस्सी
हादसे में तीन साल की बेटी भी हुई घायल

इंदौरDec 28, 2019 / 12:37 pm

हुसैन अली

रोड पर बंधी रस्सी से डॉक्टर का गला कटा, दर्दनाक मौत, 3 साल की मासूम दौड़ते हुए मामा के घर पहुंचकर बोली...

रोड पर बंधी रस्सी से डॉक्टर का गला कटा, दर्दनाक मौत, 3 साल की मासूम दौड़ते हुए मामा के घर पहुंचकर बोली…

इंदौर. गांधी नगर थाना क्षेत्र की संपत विहार कॉलोनी में रोड पर बंधी रस्सी से टकराकर बाइक सवार डॉक्टर की मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि कॉलोनी के कर्मचारी ने रोड पर बिछे पानी के पाइप पर कोई वाहन न चढ़े, इसके लिए रस्सी बांध दी थी। दुर्घटना में उनकी 3 वर्षीय बेटी भी घायल हुई।
must read : इंदौर में पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 2 जनवरी तक ये ट्रेन हुई निरस्त, फ्लाइट्स के टाइमिंग भी गड़बड़ाए

टीआइ संजय सिंह बैस ने बताया, डॉ. जगदीश सिद्धेश्वर सोनी (35) निवासी मालगंज की शुक्रवार दोपहर अपनी तीन वर्षीय बेटी को बाइक पर पीछे बैठाकर घर से संपत विहार कॉलोनी स्थित ससुराल जाने के लिए निकले। कॉलोनी में अचानक रोड पर रस्सी सामने आने से उसमें उलझकर गिर गए। उनकी बच्ची भी बाइक से गिरने से चोटिल हो गई। घायल मासूम दौडक़र मदद के लिए पास ही नाना के घर पहुंची और मामा को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार मदद के लिए पहुंचा। वे उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
must read : इस मॉल में चल रहा था हवाला कारोबार, छापे में ऑफिस से मिले 33 लाख रुपए कैश

रस्सी से टकराते ही गले में लगी तेज रगड़

पत्नी के भाई अर्पित सोनी ने बताया कि जीजा पेशे से डॉक्टर थे। कॉलोनी के चौकीदार और माली ने गार्डन में पानी देने के लिए रोड पर पानी का पाइप बिछाया। उस पर कोई वाहन न चढ़े इसके लिए पीले रंग की मोटी नायलोन की रस्सी बांध दी। रिश्तेदार श्याम सोनी ने बताया रस्सी ऊंचाई पर बंधी थी, जो बाइक चला रहे डॉ. जगदीश के गले से टकराई।
must read : भूमाफिया बॉबी छाबड़ा का ‘गुरूर’ जमींदोज, घूंघट और रिदम गार्डन पर चले बुलडोजर, रोज आता था लाखों रुपए किराया

गले में तेज रगड़ लगने से वे रोड पर गिरकर चोटिल हो गए। दुर्घटना के बाद लापरवाह ने रोड से रस्सी हटा ली। डॉ. जगदीश मूलत: खाचरोद के रहने वाले थे। परिवार में पत्नी प्रियंका और बेटी त्रिशा है। परिवार ने लापरवाहों पर कार्रवाई की मांग की है।

Home / Indore / रोड पर बंधी रस्सी से डॉक्टर का गला कटा, दर्दनाक मौत, 3 साल की मासूम दौड़ते हुए मामा के घर पहुंचकर बोली…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो