script‘निर्मला ताई’ के महंगाई वाले बयान पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार, कहा- अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री | Patrika News
राष्ट्रीय

‘निर्मला ताई’ के महंगाई वाले बयान पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार, कहा- अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में आज वोटिंग के साथ-साथ बयानों की बारिश भी हो रही है। अलग-अलग दलों ने नेता अपने-अपने हित के अनुसार बयान दे रहे हैं। उनके बयान पर दूसरे दल के नेता प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर करारा जवाब दिया है।
 

नई दिल्लीMay 10, 2023 / 10:49 am

Prabhanshu Ranjan

'निर्मला ताई' को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री कहा

‘निर्मला ताई’ को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री कहा

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज जारी है। नेता, मंत्री, विधायक के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों के दिग्गज भी वोट देने के लिए बूथ पहुंच रहे हैं। थोड़ी देर पहले देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बूथ पहुंचकर मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महंगाई पर बात की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं महंगाई पर जनता के साथ हूं, लेकिन इसपर विपक्ष को बोलने का आधिकार नहीं है। निर्मला ताई ने डबल इंजन की सरकार के लिए वोट डालने की अपील की। निर्मला सीतारमण के बयान पर अब कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने वित मंत्री के बयान के साथ-साथ महंगाई पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्मला सीतारमण को अभी तक का सबसे खराब वित्त मंत्री बताया।


कर्नाटकः वोटों के बीच बयानों की भी हो रही बारिश


कर्नाटक में वोटिंग के साथ-साथ आज बयानों की बारिश भी हो रही है। अलग-अलग दलों ने नेताओं के साथ-साथ दूसरे फील्ड के नामी-गिरामी लोग भी वोटिंग के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच वोटिंग के बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने रामनगर में कहा कि पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं। इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें।

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर क्या कहा


बेंगलुरु के विजय नगर में वोटिंग के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महंगाई पर मैं जनता के साथ हूं। लोगों पर बोझ नहीं पड़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष को (इस पर बोलने का) कोई अधिकार नहीं है। उन्हें अपने कार्यकाल को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो। कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले। इसके लिए मैंने वोट डाला है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है। बता दें कि निर्मला सीतारमण कर्नाटक की रहने वाली है। ऐसे में वो आज बेंगलुरु के विजय नगर में मतदान करने पहुंचीं।


https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


निर्मला ताई के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


निर्मला ताई के बयान पर कांग्रेस की ओर पटलवार करते हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि निर्मला सीतारमण इस राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, पहले उन्हें राज्य की मदद करने दें। एक बार भी उन्होंने राज्य की मदद नहीं की और उनके कार्यकाल में सभी लोग भुखमरी में हैं, मुझे लगता है कि वे अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री हैं।


https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


बदलाव के लिए मतदान करेंगे लोगः डीके शिवकुमार


इधर मतदान से पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने श्री केनकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। कनकपुरा, रामनगर में मतदान के दौरान डीके शिवकुमार ने कहा कि आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे। वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे। मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे।

यह भी पढ़ें – कर्नाटक चुनावः 9 बजे तक 8.26% मतदान, पैसे बांटते पकड़ा गया बीजेपी नेता का करीबी

 

Home / National News / ‘निर्मला ताई’ के महंगाई वाले बयान पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार, कहा- अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो