scriptविधानसभा स्पीकर थे, कांग्रेस से त्याग पत्र दिया, निर्दलीय चुनाव लड़े, रिकार्ड वोट से जीते थे, पढ़े ये कहानी | rajasthan former speaker niranjan nath acharya news, mukesh hingar | Patrika News
उदयपुर

विधानसभा स्पीकर थे, कांग्रेस से त्याग पत्र दिया, निर्दलीय चुनाव लड़े, रिकार्ड वोट से जीते थे, पढ़े ये कहानी

आज निरंजन नाथ आचार्य Niranjan Nath Acharya की पुण्यतिथि विशेष

उदयपुरApr 06, 2022 / 08:51 pm

Mukesh Hingar

Niranjan Nath Acharya

Niranjan Nath Acharya

मुकेश हिंगड़

राजनीति में किसी को कुर्सी मिले और वह छोड़ दे ऐसे विरले ही मिलते है लेकिन आज हम आपको राजस्थान की राजनीति के ऐसे नेता के बारे में बता रहे है जिन्होंने विधानसभा स्पीकर पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया। बहुत मनाया लेकिन माने नहीं। छोडऩे का कारण सिर्फ इतना था कि स्पीकर की कुर्सी पर बैठने वाला निष्पक्ष तथा समदर्शी हो। मानना था कि राजनीतिक दल का व्यक्ति कैसे इस पद पर हो। यही नहीं निर्दलीय आकर चुनाव लड़ा जनता ने रिकार्ड वोटों से जिताया।
यह कहानी है निरंजन नाथ आचार्य Niranjan Nath Acharya की। आज उनकी पुण्यतिथि है। मावली Mavli से विधायक चुनकर जयपुर पहुुंचे आचार्य विधानसभा में 03-05-1967 से 20-03-1972 तक स्पीकर रहे थे। निरंजननाथ आचार्य के बेटे विश्वबंधु आचार्य ने पत्रिका को उस समय के संस्मरण बताते हुए कहा कि पिताजी ने जब त्याग पत्र दिया तब मिसेज गांधी ने बहुत समझाया और राज्यपाल बनाने तक के लिए कहा लेकिन पिताजी नहीं माने।
इधर मावली की जनता ने आकर कहा कि आप तो निर्दलीय चुनाव लड़े, फिर क्या पिताजी ने निर्दलीय पर्चा भरा। विश्वबंधु कहते है कि उस समय दो महीने तक पिताजी विधानसभा क्षेत्र मावली में नहीं गए और घर ही बैठे रहे लेकिन जनता का इस कदर प्यार था कि जैसे वे उनके बीच ही मावली में थे ऐसा लगता था।

सामने जो प्रत्याशी थे उनको मात्र 1300 वोट मिले
विश्वबंधु बताते है कि उस समय मावली से पिताजी Niranjan Nath Acharya ने निर्दलीय लड़े और सामने सुंदरलाल चेचाणी थे। पिताजी को 51000 वोट मिले और चेचाणी को मात्र 1300 वोट मिले। निरंजननाथ आचार्य के पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत से खास दोस्ती थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़े …..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो