दो दिन से 'पहाड़ पर फंसे बाबू' को मुश्किल अभियान में आखिरकार सेना ने सुरक्षित बचाया

केरल (Kerala) के आर बाबू (R Babu) ने अपने दो साथियों के संग चेराड पहाड़ी (Cherad hill) की चोटी पर जाने की योजना बनाई थी लेकिन बाकी दो आधे रास्ते से ही वापस  लौट गए. लेकिन बाबू ने चोटी की चढ़ाई जारी रखी.

तिरुवनंतपुर:

केरल (Kerala) के पलक्कड़ (Palakkad) इलाके में मलमपुझा (Malampuzha) की पहाड़ियों पर दो दिन से फंसे युवक (Man Trapped) को सेना (Army) ने बचा लिया गया है. सोमवार से फंसे इस युवक को बचाने की कोशिशें की जा रही थीं लेकिन खाना-पानी पहुंचाने के लिए भी बचाव दल अब तक इस युवक तक नहीं पहुंच पा रहा था. कोस्ट गार्ड हैलिकॉप्टर की मदद से भी इस युवक को बचाने की कोशिश की गई. कई अन्य प्रयास भी किए गए लेकिन पहाड़ी की चट्टानों में फंसे आर बाबू (R Babu) को आज सुबह तक नहीं निकाला जा सका. एक वीडियो में करीब 20 साल के आस-पास का आर बाबू एक टीशर्ट और शॉर्ट पहने दिख रहा था. खतरनाक स्थिति में बैठा आर बाबू किसी तरह से एक छोटी दरार में अपना संतुलन बनाए हुए था. 

केरल के चीफ मिनिस्टर पिनराई विजयन ( CM Pinarayi Vijayan) ने आज सुबह ट्वीट कर बताया था कि सेना का बचाव दल युवक से बात करने में सफल रहा है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था, "मलमपुझा की पहाड़ी पर फंसे युवक को बचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे है. फिलहाल सेना के बचाव दल की दो टीमें मौके पर मौजूद हैं. सेना के सदस्य उससे बात करने में कामयाब रहे. आज बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा. भारतीय वायुसेना का हैलीकॉप्टर भी इस अभियान में शामिल होने के लिए तैयार है." 

मुख्यमंत्री के दफ्तर से जारी एक रिलीज़ में कहा गया है कि सेना के अलावा, भारतीय वायुसेना भी बचाव कार्य में जुट गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक ने अपने दो साथियों के संग चेराड पहाड़ी (Cherad hill) की चोटी पर जाने की योजना बनाई थी लेकिन बाकी दो आधे रास्ते से ही वापस  लौट गए. लेकिन बाबू ने चोटी की चढ़ाई जारी रखी. लेकिन वहां पहुंचने के बाद वो फिसल कर गिर गया और पहाड़ के किनारे पर चट्टानों के बीच फंस गया.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, " आर बाबू को बचाने के प्रयास जारी हैं और मेडिकल टीम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं. पलक्कड़ ज़िला चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में सभी स्वास्थ्य ज़रूरतों को देखा जाएगा. एंबुलेंस भी तैनात की गई है."