scriptimmunity campaign : जिला कलक्टर ने काढ़ा पीकर की इम्यूनिटी महाभियान की शुरुआत | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Bundi Rajasthan patrika news,District | Patrika News
बूंदी

immunity campaign : जिला कलक्टर ने काढ़ा पीकर की इम्यूनिटी महाभियान की शुरुआत

जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने कलक्ट्रेट परिसर में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित कर एवं स्वयं पीकर इम्यूनिटी महाअभियान की शुरुआत की।

बूंदीJan 18, 2022 / 06:51 pm

पंकज जोशी

immunity campaign : जिला कलक्टर ने काढ़ा पीकर की इम्यूनिटी महाभियान की शुरुआत

immunity campaign : जिला कलक्टर ने काढ़ा पीकर की इम्यूनिटी महाभियान की शुरुआत

immunity campaign : जिला कलक्टर ने काढ़ा पीकर की इम्यूनिटी महाभियान की शुरुआत
सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा
बूंदी. जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने कलक्ट्रेट परिसर में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित कर एवं स्वयं पीकर इम्यूनिटी महाअभियान की शुरुआत की। शुरुआत अवसर पर विद्यार्थी प्रियंका प्रजापत को काढ़ा दिया।

यह भी पढ़े…Inspector General of Police : पुलिस महानिरीक्षक ने ली बैठक, कोतवाली थाने का किया निरीक्षण https://bit.ly/3Iclvak

राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुशवाह ने बताया कि महाअभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। इस काढ़े को आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार तैयार किया जाएगा। शुरुआत अवसर पर आरोग्य समिति के सदस्य वि_ल सनाढ्य, महेश पाटोदी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े…ूंदी में अजीबोगरीब : बेटा पिता का अंतिम संस्कार कर आया, पिता ने कहा मैं जिंदा हूं
https://www.patrika.com/bundi-news/bundi-police-father-found-alive-7283346/

बड़ानयागांव. क्षेत्र के गुढ़ाबांध राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में सोमवार को आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढ़ा ग्रामीणों पिलाया गया। इस दौरान स्कूलों के बालक बालिकाओं समेत ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा पिलाया गया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश वर्मा, नर्स कैलाश धाबाई, अध्यापक भंवर लाल मीणा, मुकेश सैनी, मुकेश कुमार सामरिया, तुलसीराम गुर्जर व्याख्याता दिनेश कुमार आदि ने सहयोग किया।

यह भी पढ़े…Tiger T 115 : बाघ टी 115 के फिर जैतपुर रेंज की ओर बढ़े कदम https://bit.ly/3tDWQaD

सुवासा. कस्बे के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में सोमवार को स्कूल में पढ़ रहे 400 छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को डॉ. मोहम्मद मकसूद व कंपाउंडर रामभरोस के द्वारा औषधालय में तैयार काढ़ा पिलाया। इसमें शिक्षक शराफत हुसैन ने भी सहयोग किया।
नोताड़ा. घाट का बराना ग्राम पंचायत के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में सोमवार को ग्रामीणों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। वहीं विद्यालय परिसर में जाकर बच्चों को भी काढ़ा वितरण किया। आयुर्वेद चिकित्सालय अधिकारी व प्रभारी डॉ. ऊषा जांगिड़ ने बताया कि करीब 200 व्यक्तियों काढ़ा पिलाया। इस दौरान घाट का बराना सरपंच कृष्ण मुरारी मीणा, आयुर्वेद कंम्पाउंडर अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े…rough ground : उबड़-खाबड़ मैदान,कैसे विकसित होगी खेल प्रतिभाएं https://bit.ly/3A83kQn

देई. राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय देई में सोमवार को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। आयुर्वेदिक औषधालय चिकित्सा प्रभारी उदयराज मीना ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा पिलाया गया। 550 लोगों ने आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो