scriptकश्मीर फाइल्स के विरोधी झूठे, फिल्म राम मंदिर पर भी बननी चाहिए – साध्वी ऋतम्भरा | film should also be made on Ram Mandir - Ritambhara | Patrika News
उदयपुर

कश्मीर फाइल्स के विरोधी झूठे, फिल्म राम मंदिर पर भी बननी चाहिए – साध्वी ऋतम्भरा

नव संवत्सर आयोजन को लेकर उदयपुर में हुई मुखर

उदयपुरApr 03, 2022 / 03:59 pm

Pankaj

कश्मीर फाइल्स के विरोधी झूठे, फिल्म राम मंदिर पर भी बननी चाहिए - साध्वी ऋतम्भरा

कश्मीर फाइल्स के विरोधी झूठे, फिल्म राम मंदिर पर भी बननी चाहिए – साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि कश्मीर फाइल्स की तरह रामजन्म भूमि को लेकर भी 500 साल के संघर्ष पर फिल्म बननी चाहिए। सच को सामने लाना चाहिए।
साध्वी ऋतम्भरा शनिवार को नवसंवत्सर आयोजन में हिस्सा लेने उदयपुर आई थी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म पर सवाल खड़ा करने वाले झूठे हैं। झूठ के कभी पैर नहीं होते, वह ज्यादा नहीं चल पाएगा। कश्मीर फाइल्स में दिखाए गए जख्म 32 साल बाद भी नहीं भरे हैं। लाखों लोग दर्द झेलकर बेघर हुए थे। आज भी कैम्पों में देख सकते हैं, जिन लोगों ने ठंडी वादियों में जीवन जिया हो, उन्हें कड़ी धूप में दंश झेलने पड़े। जिन्होंने दर्द झेला, वे चुप रह गए, क्योंकि देश और नेतृत्व करने वालों ने दर्द नहीं समझा। वे कश्मीरी पंडित थे, इसी तरह बंगाल, केरल में हिंदू पीडि़त हो रहे हैं। जगह-जगह कश्मीर ना बने, इसके लिए हमें सजग होना होगा। सत्य कहने और स्वीकार करने के लिए साहस की जरुरत है। वोटों की राजनीति के लिए फिल्म को झूठा कह रहे हैं।
वात्सल्य सेवा समिति की ओर से शिवाजीनगर में आयोजित साध्वी ऋतंभरा का स्वागत किया गया। अध्यक्ष प्रकाशचंद्र अग्रवाल, संरक्षक दिनेश भट्ट ने बताया कि बड़ी स्थित हेलीपैड पर साध्वी का स्वागत किया गया। इस दौरान आरएसएस के श्रीवर्धन, माणक अग्रवाल, बृजलाल सोनी, गोपाल कनेरिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, केके गुप्ता, धीरेंद्र सचान, जिनेंद्र शास्त्री, राजेश अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, किरण नागौरी आदि मौजूद थे।
इन मुद्दों पर भी की बात
राम मंदिर निर्माण
साधना कभी विफल नहीं जाती। 500 साल पुरखों ने अलख जलाकर रखी, उसी का परिणाम है कि हम सब राम भक्तों के चेहरे पर सफलता का आलोक है।
देश में समानता
जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए। हिंदू इस देश का मूल निवासी है, पीड़ाओं को झेलता है, उसे मुखर होकर पीड़ाओं का शमन करना चाहिए।
राष्ट्रवाद की बात
राम राज्य की कल्पना तब तक पूरी नहीं होगी, जब तक पूरा वातावरण राममय बनाया जाए। आचरण और व्यवहार में सुचिता, पवित्रता, जागरण हमेशा करना होगा।
हिंदू और हिंदुवादी
हिंदू और हिंदूवादी को अलग कहना बीमारी है। हिंदू और हिंदूवादी अलग नहीं हो सकते। राजनीतिक कट्टरता है। खुद सोच ले कि कहने वाले कितना जानते हैं।
यूक्रेन-रूस विवाद
यूरोप और अमरीका के लोगों ने यूक्रेन को मुश्किल में धकेल दिया। अमरीका की यह फितरत रही है कि दूसरे की धरती को युद्ध क्षेत्र बना देना।

Home / Udaipur / कश्मीर फाइल्स के विरोधी झूठे, फिल्म राम मंदिर पर भी बननी चाहिए – साध्वी ऋतम्भरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो