scriptफूटा वकीलों का आक्रोश, कलक्ट्रेट के गेट पर चढ़े, बेरिकेड फेंके | Lawyers angry, climbed on the gate of the collectorate | Patrika News

फूटा वकीलों का आक्रोश, कलक्ट्रेट के गेट पर चढ़े, बेरिकेड फेंके

locationउदयपुरPublished: Jun 11, 2022 12:10:25 am

Submitted by:

Pankaj

कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सीकर में वकील के आत्मदाह करने का मामला

फूटा वकीलों का आक्रोश, कलक्ट्रेट के गेट पर चढ़े, बेरिकेड फेंके

फूटा वकीलों का आक्रोश, कलक्ट्रेट के गेट पर चढ़े, बेरिकेड फेंके

खंडेला (सीकर) में वकील की ओर से आत्मदाह करने के मामले को लेकर आक्रोश जताते उदयपुर के वकीलों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर भारी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वकील कलक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गए, वहीं बेरिकेडिंग उखाड़ फेंकी।
बार एसोसिएशन खंडेला सीकर के अधिवक्ता हंसराज मावलिया की ओर से प्रताडि़त होकर आत्मदाह कर लेने के मामले में उदयपुर में वकीलों का आक्रोश फूट पड़ा। वकीलों ने जिम्मेदार अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार दोपहर में वकील कोर्ट में एकत्र हुए। बार एसोसिएशन के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महासचिव भूपेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश है। इसी को लेकर बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में अधिवक्ता की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड करने, उनके विरुद्ध हत्या का केस दर्ज करने और परिजनों मुआवजा दिलाने की मांगें रखी।
इनकी रही मौजूदगी

बार अध्यक्ष गिरजाशंकर मेहता, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बापना, वित्त सचिव सैयद रिजवान रिजवी, पुस्तकालय सचिव पंकज जैन, सहव्रत सदस्य रजनीश चित्तौड़ा, अशीष कोठारी, सुमित भंडारी, चुन्नीलाल डांगी, मोहम्मद साबिर छीपा, यशवंत सिंह शक्तावत, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के को-चेयरमैन रतनसिंह राव, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश नंदवाना, प्रवीण खंडेलवाल, शांतिलाल चापलोत, भरत कुमार वैष्णव, रामकृपा शर्मा, मनीष शर्मा, भरत कुमार जोशी, महेंद्र नागदा मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो