scriptUnnao news: साक्षी महाराज का अखिलेश यादव पर बयान, बोले पढ़े लिखे हैं, टारगेट बनाकर करते हैं काम | Unnao news: Sakshi Maharaj big attack on Akhilesh Yadav | Patrika News
उन्नाव

Unnao news: साक्षी महाराज का अखिलेश यादव पर बयान, बोले पढ़े लिखे हैं, टारगेट बनाकर करते हैं काम

उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी टारगेट लेकर काम नहीं करती है। अखिलेश यादव टारगेट लेकर काम करते थे। एक देश के प्रधानमंत्री के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने का भी जिक्र किया। बोले यह भारत माता के चरण हैं।

उन्नावMay 22, 2023 / 08:01 pm

Narendra Awasthi

Unnao news: साक्षी महाराज का अखिलेश यादव पर बयान, बोले पढ़े लिखे हैं, टारगेट बनाकर करते हैं काम

Unnao news: साक्षी महाराज का अखिलेश यादव पर बयान, बोले पढ़े लिखे हैं, टारगेट बनाकर करते हैं काम

उत्तर प्रदेश के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव पढ़े-लिखे आदमी है। वह टारगेट बनाकर काम करते रहे हैं। अपने पहले चुनाव के जीतने के संबंध में बताया कि उन्होंने वादा किया था कि सैफई फीडर में उन्नाव फीडर को जोड़ दूंगा। सैफई में बिजली कभी जाती नहीं थी। उन्नाव में आती नहीं थी। टारगेट लेकर अखिलेश यादव काम करते थे। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका साथ लेकर काम करती है। टारगेट लेकर नहीं। साक्षी महाराज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिनी स्टेडियम के लोकार्पण पर बोल रहे थे।

बिजली कटौती पर साक्षी महाराज ने कहा कि वैसे तो शहर विद्युत कटौती से मुक्त है। लेकिन जर्जर बिजली के तारऔर ट्रांसफार्मर के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है। उन्हें नहीं मालूम कितने घंटे विद्युत कटौती हो रही है विद्युत शक्ति का में स्वयं अध्यक्ष हूं लेकिन बीमारी के कारण बैठक में नहीं भाग ले रहा हूं। जल्दी बैठक करके इस विषय में चर्चा करूंगा।

इससे बड़ा देश का सम्मान और नहीं हो सकता

साक्षी महाराज ने कहा कि मैं ट्रेन में बैठे-बैठे अखबार पढ़ रहा था कि एक देश का प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के पैर छू रहा है। इससे बड़ा देश का सम्मान और कुछ नहीं हो सकता है। वह नरेंद्र मोदी के पैर नहीं भारत माता के चरण है।

यह भी पढ़ें

पुलिस को होटल के कमरों में बिना आईडी के मिले 10 जोड़े, जानें फिर क्या हुआ

धारा 370 ही नहीं 35b को भी उखाड़ फेंका

धारा 370 हटाए जाने पर बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि लोकसभा में फारूक अब्दुल्ला कहते थे कि 10 बार भी प्रधानमंत्री बने तब भी धारा 370 नहीं हट सकती है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 के साथ 35b को भी उखाड़ कर फेंक दिया।

Home / Unnao / Unnao news: साक्षी महाराज का अखिलेश यादव पर बयान, बोले पढ़े लिखे हैं, टारगेट बनाकर करते हैं काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो