शनिवार, 12 दिसंबर 2020

यूरिन में झाग बनता है तो ये क्या संकेत देता है जानिये आप भी

यूरिन में झाग बनता है तो ये क्या संकेत देता है जानिये आप भी

आमतौर पर एक दिन भर में लोग जितना पानी पीते हैं उसमें से शरीर की जरूरत पूरा करने के बाद बचा हुआ सारा पानी पसीने के रास्ते और यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाता है। यूरिन के रास्ते से जब यह पेशाब के रूप में शरीर से बाहर निकलता है तो शरीर के विषैले पदार्थ भी बाहर निकलते हैं जो कि एक बहुत ही जरूरी मैकेनिज्म है और इसके कारण किडनी स्वस्थ रहती है। कई बार ऐसा होता है कि अक्सर यूरिन में झाग बनने लगती है और पेशाब काफी दुर्गंध वाला होने के साथ इसका रंग भी सामान्य से गहरा हो जाता है। आमतौर पर तो ऐसा सिर्फ शरीर में पानी की कमी हो जाने पर और ज्यादा मात्रा में नशीले पदार्थ जैसे कि शराब का सेवन करने से होता है लेकिन यदि आप नोटिस कर रहे हैं कि रोजाना ही यूरिन में जरूरत से ज्यादा झाग बनने लगे तो निश्चित रूप से यह शरीर में किसी न किसी शारीरिक समस्या का संकेत हो सकता है। इस लेख के माध्यम से जानकारी करते हैं किन कारणों की वजह से यूरिन में झाग बनने की समस्या बनने लगती है।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

अगली स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें