Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए प्री ऑर्डर 23 फरवरी 2022 से शुरू होंगे।

Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होने के नाते Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन को S पेन के सपोर्ट से लैस किया गया है

ख़ास बातें
  • पिछले साल आई गैलेक्सी S21 सीरीज के मुकाबले इस सीरीज में कई अपग्रेड हैं
  • Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन को S पेन के सपोर्ट से लैस किया गया है
  • सभी फोन्‍स में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया गया है
विज्ञापन
Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन्‍स को इंडिया में लॉन्‍च कर दिया गया है। पिछले हफ्ते गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 वर्चुअल इवेंट में ये डिवाइसेज अनवील की गई थीं। गैलेक्सी S22 सीरीज में पिछले साल आई गैलेक्सी S21 सीरीज के मुकाबले कई अपग्रेड हैं। इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होने के नाते Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन को S पेन के सपोर्ट से लैस किया गया है, ताकि यूजर्स को गैलेक्‍सी नोट स्‍मार्टफोन्‍स जैसा फील मिल सके। गैलेक्सी S22 फैमिली के सभी इंडियन वर्जन में भी क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया गया है। गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए प्री ऑर्डर 23 फरवरी 2022 से शुरू होंगे। 
 

सैमसंग Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra के इंडिया में दाम

भारत में सैमसंग Galaxy S22 की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 72,999 रुपये तय की गई है। यह फोन 8GB + 256GB मॉडल में भी आता है, जिसके दाम 76,999 रुपये हैं। वहीं, सैमसंग Galaxy S22+ स्‍मार्टफोन की शुरुआत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 84,999 रुपये से शुरू होती है। इसके 8GB + 256GB ऑप्‍शन के दाम 88,999 रुपये हैं। 

बात करें, सैमसंग Galaxy S22 Ultra की, तो इसके शुरुआती दाम 12GB + 256GB ऑप्‍शन के लिए 1,09,999 रुपये हैं। इसका टॉप वैरिएंट 12GB + 512GB मॉडल है, जिसकी कीमत 1,18,999 रुपये है। ग्‍लोबल लेवल पर सैमसंग ने Galaxy S22 Ultra को 8GB + 128GB और 12GB + 1TB ऑप्‍शंस में पेश किया है, जिनका इंडिया में अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है।

इंडिया में सैमसंग Galaxy S22 सीरीज की उपलब्धता के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन ये डिवाइसेज प्री-रिजर्वेशन के लिए मौजूद हैं।

सैमसंग Galaxy S22 और Galaxy S22+ भारत में ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉइट ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन का 12GB + 256GB मॉडल- बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम वाइट कलर ऑप्‍शंस में आएगा। 12GB + 512GB स्‍टोरेज वैरिएंट बरगंडी और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्‍शंस में मिलेगा। 
 

Samsung Galaxy S22 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Samsung Galaxy S22 स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है, जिसके ऊपर वन UI 4.1 की लेयर है। फोन में 6.1 इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। यह 48 से 120Hz के वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ पैनल से प्रोटेक्‍टेड है। इस फोन में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f / 1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर भी है। सेल्‍फी के लिए 10 मेगापिक्‍सल का सेंसर दिया गया है। 

तमाम कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के साथ फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस को IP68 रेटिंग मिली है। यानी यह काफी हद तक पानी और धूल से सुरक्षित रहेगी। 

सैमसंग ने Galaxy S22 को 3700mAh की बैटरी के साथ पैक किया है जो 25W तक वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वायरलेस पॉवरशेयर भी दिया गया है। डिवाइस का वजन 168 ग्राम है।
 

Samsung Galaxy S22+ के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

सैमसंग Galaxy S22+ काफी हद तक Galaxy S22 जैसा है। इसमें भी Android 12 पर बेस्‍ड One UI 4.1 की लेयर, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर और वही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि गैलेक्सी S22 की तुलना में इसमें 6.6-इंच का फुल-HD + डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट वही है, जो Galaxy S22 में था। यह फोन Wi-Fi 6E के साथ-साथ अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है साथ में 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पॉवरशेयर सपोर्ट भी है। 
 

Samsung Galaxy S22 Ultra के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

यह डिवाइस भी वन UI 4.1 की लेयर के साथ एंड्रॉयड 12 पर चलती है। फोन में 6.8-इंच का एज QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका गेम मोड में डायनामिक रिफ्रेश रेट 1-120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। Galaxy S22 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा है। साथ में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर कैमरा भी दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिलता है। 

ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस और इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में मिलता है। सैमसंग ने इस फोन को S पेन स्‍टायलस से बंडल किया है। बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 229 ग्राम है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nokia 215 4G, 225 4G, और 235 4G फीचर फोन लॉन्च, 2MP कैमरा, YouTube Shorts का भी सपोर्ट, जानें कीमत
  2. Vision Pro की कम डिमांड से Apple को लगा झटका, अगला वर्जन लाने की टाली योजना
  3. मारूति सुजकी का इस वित्त वर्ष में 6 लाख CNG कारें बेचने का टारगेट
  4. Amazon Great Summer Sale 2024: OnePlus के इन स्मार्टफोन पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, बैंक ऑफर अलग से...
  5. Samsung Galaxy F55 5G के भारत में लॉन्च होने पहले ही लीक हो गई कीमत!
  6. HMD का पहला 5G रगेड फोन इस देश में हो रहा है लॉन्च, कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक!
  7. Tesla के खराब प्रदर्शन से नाराज Elon Musk ने की सीनियर स्टाफ की छंटनी
  8. Huawei Pura 70 सीरीज जल्‍द देगी ग्‍लोबल मार्केट में दस्‍तक! होंगी ये खूबियां
  9. Moto Buds, Buds+ होंगे 9 मई को भारत में लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा
  10. Google के Play Store ने 22 लाख से ज्यादा ऐप्स पर लगाया बैन, पॉलिसी का उल्लंघन है कारण
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »