scriptजमानत पर छूटे आदतन बदमाशों पर पुलिस रख रही है नजर, बदमाशी करते ही भेजेगी जेल | CG News: Police is keeping an eye on habitual miscreants left on bail | Patrika News
रायपुर

जमानत पर छूटे आदतन बदमाशों पर पुलिस रख रही है नजर, बदमाशी करते ही भेजेगी जेल

– लॉकडाउन के दौरान 200 से ज्यादा निकले हैं जेल से, चाकूबाजी-गुंडागर्दी रोकने पुलिस की कवायद .

रायपुरJun 07, 2021 / 04:44 pm

CG Desk

police.jpg

जमानत पर छूटे आदतन बदमाशों पर पुलिस रख रही है नजर (File Photo)

रायपुर . शहर में चाकूबाजी- गुंडागर्दी जैसी घटनाओं पर नकेल कसने पुलिस ने आदतन बदमाशों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। उनके कामकाज से लेकर परिवार वालों से उनके बारे में जानकारी ली जा रही है। इस दौरान अपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। सभी थानेदारों को जेल से छूटे बदमाशों की सूची दे दी गई है। और समय-समय पर पेट्रोलिंग को उनके अड्डेबाजी या अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने कहा गया है।
READ MORE : 25 लाख राशन कार्डों में आधार गलत, वन नेशन वन राशन कार्ड सत्यापन में हुआ खुलासा

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद चाकूबाजी, गुंडागर्दी, मारपीट, वसूली जैसी घटनाएं बढऩे लगी है। अधिकांश घटनाओं में जेल से छूटे बदमाशों और उनके ही साथियों का हाथ सामने आया है। इस कारण सभी थानेदारों को जेल से छूट बदमाशों और अपराधियों की गतिविधियों पर नकेल कसने कहा गया है। इसके बाद थानेदारों ने अपने-अपने इलाके के आदतन बदमाश और जेल से छूटने वालों का तलब करना शुरू कर दिया है।
200 से ज्यादा हैं छूटे
कोरोना संक्रमण के चलते 200 से ज्यादा बदमाशों को कोर्ट ने पेरोल व जमानत पर छोड़ा है। इनमें से कई चाकूबाजी, मारपीट, वसूली, चोरी, लूटपाट जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। लूटपाट और चाकूबाजी की ज्यादातर घटनाएं नशे के चलते हो रही है। नशे में धुत होकर आदतन बदमाश लूटपाट करते हैं। इस कारण रायपुर पुलिस ऐसे लोगों पर फोकस कर रही है।
READ MORE : छत्तीसगढ़ : धमतरी में बीमारी से तंग आकर एसआई ने की खुदकुशी

देर रात तक अड्डेबाजी
हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाश देर रात तक अपने-अपने इलाके में अड्डेबाजी करते हैं। इस कारण सभी थानों की पेट्रोलिंग तालाब, खाली मैदान, प्रमुख चौक-चौराहों आदि स्थानों पर चेकिंग कर रही है। इस दौरान नशा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में ज्यादा अड्डेबाजी हो रही है।
चाकू भी करवा चुके हैं जमा
शहर में चाकूबाजी की घटनाएं नहीं थम रही है। पुलिस ने ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों से 200 से ज्यादा चाकू थानों में जमा करवाया है। इससे पहले भी चाकू जमा कराने अभियान चलाया गया था। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटरों, आदतन बदमाशों को लेकर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद चाकूबाजी की घटनाएं नहीं रूक रही है।
READ MORE : Patrika Positive News : शुक्र है, श्मशान में तीन महीने बाद छा रही शांति

दे रहे हैं चेतावनी
आदतन बदमाशों को थाने में बुलाकर चेतावनी दी रही है। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके के गुंडा-बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों को थाने में बुलाकर चेतावनी दे रहे हैं। अपराधिक कार्य को छोडऩे के कहा जा रहा है।
जेल से छूटे बदमाशों पर नजर रखी जा रही है। किसी अपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी थानेदारों को बदमाशों की लिस्ट दी गई है। उन्हें अपने-अपने इलाके के गुंडा-बदमाशों पर नजर रखने कहा गया है।
– लखन पटले, एएसपी-शहर, रायपुर

Home / Raipur / जमानत पर छूटे आदतन बदमाशों पर पुलिस रख रही है नजर, बदमाशी करते ही भेजेगी जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो