scriptबड़ी खबर : 40 लाख के इनामी नक्सली की मौत, कई बड़े नक्सल लीडर जूझ रहे मौत से | 40 lakh rewarded naxalite HARIBHUSHAN DEATH in bastar | Patrika News
दंतेवाड़ा

बड़ी खबर : 40 लाख के इनामी नक्सली की मौत, कई बड़े नक्सल लीडर जूझ रहे मौत से

– सेंट्रल कमेटी मेंबर नक्सली नेता (Naxal Leader haribhushan) हरिभूषण, तेलंगाना स्टेट कमेटी का सचिव भी था.- कोरोना या फ़ूड पॉइज़निंग से पीड़ित होने की आशंका।

दंतेवाड़ाJun 22, 2021 / 07:20 pm

CG Desk

बड़ी खबर  : 40 लाख के इनामी नक्सली की मौत, कई बड़े नक्सल लीडर जूझ रहे मौत से

40 लाख के इनामी नक्सली की मौत, कई बड़े नक्सल लीडर जूझ रहे मौत से

दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित बस्तर से बड़ी खबर सामने आई है। 40 लाख के हार्डकोर इनामी नक्सली (Naxali leader) जिसे पुलिस इतने सालों से खोज रही थी, जो सैकड़ों एनकाउंटर से बचा निकला था उसकी जान कोरोना ने ले ली। पुलिस के विश्वसनी सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर व नार्थ तेलंगाना स्टेट कमेटी सेक्रेटरी हरिभूषण की मौत तेलंगाना की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के जंगल में सोमवार की दोपहर हो गई। हार्डकोर नक्सली हरिभूषण सम्भवतः कोरोना या एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री के सेवन के चलते फ़ूड पॉइज़निंग से गंभीर रूप से पीड़ित था। उचित इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया।
READ MORE : प्रभार बदलाव पर सिंहदेव बोले : फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग जो जिम्मेदारी मिलेगी, पूरी क्षमता से निभाऊंगा

पुलिस का दावा है कि उसके साथ ही करीब दर्जन भर अन्य बड़े व सीनियर नक्सली कैडर भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनमें नक्सली मिलेट्री बटालियन कंपनी नंबर 2 का कमांडर सोनू, बटालियन मेंबर जयमन, देवे, नंदू, डीवीसीएम राजेन्द्र, विनोद जैसे लीडर भी शामिल हैं।
READ MORE : 5 लाख लोगों की रोशनी बचाकर छत्तीसगढ़ बनेगा मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त राज्य

दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव का कहना है कि बीमार नक्सल अपने सीनियर नक्सली लीडरों से इस बात को लेकर काफी खफा हैं कि उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। घटिया किस्म की खाद्य सामग्रियां खाने को दी जा रही हैं। एसपी डॉ पल्लव ने सभी बीमार व अन्य नक्सलियों से पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर इलाज की सुविधा व छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो