खुशखबरी! अगले सोमवार को आएगी किसानों की 9वीं किस्त, जल्द सुधारें ये गलतियां वरना अटक जाएगी रकम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh958963

खुशखबरी! अगले सोमवार को आएगी किसानों की 9वीं किस्त, जल्द सुधारें ये गलतियां वरना अटक जाएगी रकम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त का पैसा 9 अगस्त यानी की आने वाले सोमवार को भेज दी जाएगी. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खातों में सरकार 2000 रुपये डालेगी.

खुशखबरी! अगले सोमवार को आएगी किसानों की 9वीं किस्त, जल्द सुधारें ये गलतियां वरना अटक जाएगी रकम

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त का पैसा 9 अगस्त यानी की आने वाले सोमवार को भेज दी जाएगी. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खातों में सरकार 2000 रुपये डालेगी. लेकिन, आपके खाते में ये किस्त आएगी या नहीं ये आप पहले ही चेक कर लें, क्योंकि अगर लाभार्थियों की लिस्ट में नाम नहीं है तो आपको रकम नहीं मिलेगी.

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, देशभर के करीब 50 लाख किसानों की पिछली किस्त अभी तक नहीं आई है. इसी बीच किसानों को 9 अगस्त को जारी होने वाली 2000 रुपये की किस्त मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर किस्त रुकी है तो इसकी वजह क्या है? ऐसे तमाम सवालों को जान सकते हैं.

ये भी पढ़े: मंत्रिमंडल बैठकः CM खट्टर का बड़ा ऐलान, कहा- हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के 2-2 खिलाड़ियों को मिलेंगे ढाई-ढाई करोड़ रुपये, साथ ही लिए बड़े फैसले

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

- पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

- यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का ऑप्शन मिलेगा.

- यहां ‘Beneficiary List' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.

- नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरें.

- इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको पूरी लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी.

ये भी पढ़े: हॉकी में महिला टीम की हार पर अनिल विज ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला, कहा- "हमारी छोरियां टोक्यो में डट के लड़ी सैं"

ऐसी गलतियां न करें, वरना रुक जाएगी किस्त

- किसान का नाम ENGLISH में होना जरूरी है.

- जिन किसानों का नाम आवेदन में हिंदी में है उन्हें सुधारकर अंग्रेजी में करना जरूरी है. 

- अगर आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो भी पेमेंट फेल हो सकता है.

- बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव के नाम लिखने में अगर गलती हुई है तो आपकी किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.

- हाल ही में, जिन बैंकों का दूसरी बैंकों में विलय हुआ है, उनके IFSC कोड बदल गए हैं. इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करना चाहिए.

ये भी पढ़े: शहीद तिरंगा यात्रा में शामिल हुए धनखंड-कंवर पाल गुज्जर, कांग्रेस पर लगाया इतिहास को छुपाने का आरोप

किस तरह ठीक होगी गलती

योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय हुई गलतियों में सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद आपको 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको 'Aadhaar Edit' का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा.

यहां पर आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.

अगर आपने अपना बैंक अकाउंट नंबर गलत भर दिया है, तो आपको इसमें सुधार करवाने के लिए कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news