दिल्ली में टेस्‍ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटों में 19166 नए मामले

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 19,166 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट 25%है.

नई दिल्‍ली :

Delhi corona update: देश की राजधानी दिल्‍ली में रविवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कुछ कमी आई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 19,166 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट 25%है. दिल्ली में टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित है. 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.  पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई, रविवार को भी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण 17 मरीजों की मौत हुई थी.

5 से 10% एक्टिव केसों में पड़ रही है भर्ती करने की नौबत, तेजी से बदल सकते हैं हालात : सरकार

दिल्‍ली में कोरोना मामलों से संबंधित खास बातें...


-दिल्ली में 25 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पाया जा रहा संक्रमित

- संक्रमण दर 5 मई के बाद सबसे ज्यादा, 5 मई को 26.36% थी संक्रमण दर

- बीते 24 घण्टे में आए 19,166 केस

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 65,806 हुई, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा (15 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 15 मई को 66,295 था आंकड़ा)

- लगातार दूसरे दिन, 24 घण्टे में 17 मरीजों की मौत, 25,177 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 44,028 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.19 फीसदी

- रिकवरी दर 94.20 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 19,166 केस, कुल आंकड़ा 15,68,896

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 14,076 मरीज, कुल आंकड़ा 14,77,913

-24 घंटे में हुए 76,670 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,35,60,422 (RTPCR टेस्ट 66,327 एंटीजन 10,343)

- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 14,200 और कोरोना डेथ रेट 1.60 फीसदी है.

''सुनिए मिस्‍टर, मैं फिट और ठीक हूं'' : कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख का कोविड टेस्‍ट कराने से इनकार

उधर, भारत में भी कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ 13 दिन में कोविड के डेली केस 28 गुणा हो गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 7 लाख पार हो चुकी है. अभी 723,619 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों आंकड़े पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 34,500,172 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. 

देश में बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू, मुंबई में बड़ी संख्‍या में उमड़ रहे लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com