दिवालिया हो चुकी Orchid Pharma के शेयर सिर्फ 4 महीने में 6500% उछले, कंपनी के Stocks में हर रोज लगा Upper Circuit, जानें वजह - hot stocks orchid pharma shares jumps over 6500 percent in just 4 months know why | Moneycontrol Hindi
Moneycontrol
Get App

दिवालिया हो चुकी Orchid Pharma के शेयर सिर्फ 4 महीने में 6500% उछले, कंपनी के Stocks में हर रोज लगा Upper Circuit, जानें वजह

दिवालिया हो चुकी फार्मा कंपनी ऑर्किड फार्मा लिमिटेड के स्टॉक्स में नवंबर 2020 से अब तक यानी 4 महीनों में करीब 6500% की तेजी आई है

अपडेटेड Mar 09, 2021 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement

दिवालिया हो चुकी फार्मा कंपनी ऑर्किड फार्मा लिमिटेड (Orchid Pharma Ltd) के स्टॉक्स में नवंबर 2020 से अब तक यानी 4 महीनों में करीब 6500% की तेजी आई है। दिवालिया घोषित होने के बाद Orchid Pharma को NCLT के रेजोल्यूशन प्लान के तहत Dhanuka Lab ने खरीदा था और 3 नवंबर, 2020 को दोबारा इसे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कराया था। तब से लेकर अब तक कभी कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट नहीं आई है। खास बात यह है कि अपनी रीलिस्टिंग के दिन से अब तक कंपनी के स्टॉक्स में हर रोज अपर सर्किट लगा है। आज भी कंपनी के स्टॉक्स में 5% अपर सर्किट लगा है।

3 नवंबर, 2020 को जब दोबारा कंपनी के स्टॉक्स की रीलिस्टिंग हुई तो उस समय कंपनी के स्टॉक्स की कीमत केवल 18 रुपये थी। लेकिन आज कंपनी के एक शेयर की कीमत 1186 रुपये पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि मार्च, 2020 में कंपनी की रेवेन्यू 505.45 करोड़ रुपये था और कंपनी को 149.84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं, इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 102.63 करोड़ रुपये रहा और इसे 45.33 करोड़ का घाटा हुआ। इसके बावजूद कंपनी के स्टॉक्स में इतनी बढ़ोतरी हुई है।

ये है कंपनी के स्टॉक्स में तेजी की वजह

Orchid Pharma में Dhanuka Labs की हिस्सेदारी 98.04% है और इसमें वित्तीय संस्थानों की हिस्सेदारी 1.19% है, जबकि रिटेल इंवेस्टर्स के पास कंपनी के सिर्फ 0.5% शेयर हैं। कंपनी के स्टॉक्स की इसी शॉर्टेज की वजह से इसकी कीमतों में इतनी तेज उछाल आई है। इससे पहले पतंजलि की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) और रिलायंस द्वारा दिवालिया हो चुकी कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) के साथ भी यही हुआ था। Ruchi Soya जब लिस्ट हुई थी तो फरवरी, 2020 में इसकी कीमत केवल 21.55 रुपये थी जो 26 जून को 1,519.55 रुपये पर पहुंच गई।

इसी तरह Alok Industries के स्टॉक्स की कीमत 27 मार्च, 2020 को केवल 4.35 रुपये थी जो 3 जुलाई को 53 रुपये तक पहुंच गई। अभी Ruchi Soya के स्टॉक्स की कीमत 731.80 रुपये है, जबकि Alok Industries के स्टॉक्स की कीमल लुढ़ककर 22.20 रुपये पर आ गई है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की कंपनियों में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग घटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI को एक निश्चित समयसीमा तय होनी चाहिए, ताकि निवेशकों को घाटे से बचाया जा सके।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 08, 2021 6:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।