TikTok चलाने वाली कंपनी बाइटडांस की आमदनी 2022 में 30% बढ़ी, फेसबुक और एमेजॉन भी छूटे पीछे - TikTok ByteDance surges 30 percent in 2022 to match Tencents 80 billion sales | Moneycontrol Hindi
Moneycontrol
Get App

TikTok चलाने वाली कंपनी बाइटडांस की आमदनी 2022 में 30% बढ़ी, फेसबुक और एमेजॉन भी छूटे पीछे

टिकटॉक ऐप बनाने वाली चाइनीज कंपनी बाइटडांस लिमिटेड (ByteDance Ltd) की आमदनी साल 2022 में 30% बढ़कर 80 अरब डॉलर के पार चली गई। इसके साथ ही इसने रेवेन्यू के मामले में अपनी चिर-प्रतिद्वंदी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स की बराबरी कर ली है। बाइटडांस के पास टिकटॉक (TikTok) और डॉयिन (Douyin) नाम के दो वीडियो प्लेटफॉर्म हैं

अपडेटेड Apr 03, 2023 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
Tiktok की मालिक बाइटडांस को दुनिया की सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनी माना जाता है

टिकटॉक ऐप बनाने वाली चाइनीज कंपनी बाइटडांस लिमिटेड (ByteDance Ltd) की आमदनी साल 2022 में 30% बढ़कर 80 अरब डॉलर के पार चली गई। इसके साथ ही इसने रेवेन्यू के मामले में अपनी चिर-प्रतिद्वंदी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स की बराबरी कर ली है। बाइटडांस के पास टिकटॉक (TikTok) और डॉयिन (Douyin) नाम के दो वीडियो प्लेटफॉर्म हैं, जिसने यूजर्स के साथ-साथ विज्ञापनदाताओं को भी खूब आकर्षित किया है। बाइटडांस को साथ ही दुनिया की सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनी भी माना जाता है। साल 2021 में इस कंपनी का रेवेन्यू 60 अरब डॉलर रहा था।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ फेसबुक और एमेजॉन जैसी सोशल-मीडिया कंपनियों से भी अधिक है। वहीं इसने वीचैट (Wechat) के मालिकाना हक वाली कंपनी टेनसेंट के रेवेन्यू की भी बराबरी कर ली है, जिसने पिछले साल 554.6 अरब युआन (80 अरब डॉलर) की आमदनी दर्ज की थी।

बाइटडांस की आमदनी में यह उछाल ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका भी भारत की तरह टिकटॉक को बैन करने की धमकी दे रहा है। हाल ही में दुनिया भर की कई सरकारी एजेंसियों ने अपने अधिकारियों को फोन से टिकटॉक ऐप हटाने के आदेश दिए थे।


यह भी पढ़ें- 2030 तक इंसानों को अमर बना देगी टेक्नोलॉजी, गूगल के पूर्व-इंजीनियर ने किया दावा

टिकटॉक और उसका चाइनीज वर्जन ऐप, डॉयिन, दोनों दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विज्ञापन कमाई में सेंध लगा रहे हैं और विज्ञापनदाता भी तेजी से बढ़ती वीडियो सेवाओं की ओर बढ़ रहे हैं।

टिकटॉक के अमेरिका में 15 करोड़ से अधिक मंथली यूजर्स हैं। अमेरिका में कई लोग इन यूजर्स के डेटा तक चीन की पहुंच के बारे में चिंता जता रहे हैं। टिकटोक के सीईओ शाउ च्यू ने इस महीने अमेरिकी संसद में करीब साढ़े चार घंटे लंबी चली सुनवाई में शामिल हुए। हालांकि इस दौरान वह अपनी कंपनी के कुछ सबसे बड़े आलोचकों को शांत करने के लिए कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 03, 2023 6:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।