scriptभाजपा नेता बुधराम करटाम मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हत्या नहीं बल्कि इस वजह से हुई मौत… | BJP leader Budhram Kartam died due to Road accident | Patrika News
जगदलपुर

भाजपा नेता बुधराम करटाम मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हत्या नहीं बल्कि इस वजह से हुई मौत…

BJP leader Budhram Kartam: बस्तर जिले के कोडे़नार थानान्तर्गत बड़े किलेपाल में 16 जनवरी को एनएच 63 पर पुलिया के नीचे मिले पूर्व सरपंच बुधराम करटाम के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

जगदलपुरJan 25, 2023 / 01:15 pm

CG Desk

भाजपा नेता बुधराम करटाम

जांच करती हुई पुलिस

BJP leader Budhram Kartam: बस्तर जिले के कोडे़नार थानान्तर्गत बड़े किलेपाल में 16 जनवरी को एनएच 63 पर पुलिया के नीचे मिले पूर्व सरपंच बुधराम करटाम(BJP leader Budhram Kartam) के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या की आशंका मानकर लगातार विपक्ष के निशाने पर रही पुलिस आज पुलिस लाइन के प्रेस वार्ता कर बुधराम करटाम(BJP leader Budhram Kartam) की मौत वाहन दुर्घटना में होने की पुष्टि की है। इस घटना के आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने बचेली से गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था मामला
गत 16 जनवरी को भाजपा नेता व किलेपाल के पूर्व सरपंच बुधराम करटाम(BJP leader Budhram Kartam) रोज की तरह सुबह 4 बजे टहलने निकले थे। लगभग पौने पांच बजे तक उनका मोबाइल एक्टिव था तथा उस पर बात भी हो रही थी। बाद में उक्त मोबाइल से संपर्क टूट गया और लगभग साढ़े 10 बजे उनका शव एनएच 63 के पुलिया के नीचे पाया गया। मृतक के शरीर मे दाहिने आंख के ऊपर गाल, कान बाएं कुहनी, जांघ एवं घुटने पर ख़रोंच के निशान थे। इसके अलावा घटना स्थल पर वाहन के इंडिकेटर तथा साइड मिरर के टूटे हुए टुकड़े पाये गये थे। शव की हालत देखकर भाजपा नेताओं ने इसे हत्या मानकर घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी।

जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी
घटना के हाईप्रोफाइल होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंग मीणा द्वारा उक्त घटना की जांच के लिए विशेष जांच एसआईटी टीम गठित की गई थी। इस टीम का नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल को बनाया गया था। विशेष जांच टीम इस घटना के हर पहलुओं पर विश्लेषण करते हुए दिनरात मेहनत कर इस मौत की घटना के तह तक पहुंच सकी है। इस जांच में पुलिस अधिकारियों सहित साइबर सेल की टीम एवं सिटी सर्विलांस की मदद ली गई।

छोटा हाथी वाहन ने मारी थी ठोकर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घर से टहलने निकले भाजपा नेता(BJP leader Budhram Kartam) की मौत गैस सिलेंडर सप्लाई करने में लगे वाहन छोटा हाथी सीजी 10 बीई 4271 द्वारा ठोकर मार देने से हुई थी। पुलिस ने घटना स्थल में मिले साक्ष्य टूटे हुए इंडिकेटर, साइड मिरर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वाहन की धरपकड़ में लगी हुई थी।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जांच
आसपास के सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज की मदद से उक्त घटना कारित वाहन जो बचेली के शांतिकुंज गैस एजेंसी का होना पाया गया। जिसके वाहन चालक राधेश्याम बिश्नोई तथा सहचालक दिनेश बिश्नोई निवासी जोधपुर राजस्थान से पूछताछ करने पर उपर्युक्त घटना होना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Home / Jagdalpur / भाजपा नेता बुधराम करटाम मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हत्या नहीं बल्कि इस वजह से हुई मौत…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो