scriptसेना भर्ती : युवाओं ने रिजर्वेशन बोगियों पर कब्जा कर मचाया हुड़दंग,यात्रियों में मचा हड़कंप | sena rally bharti 2018 latest news in hindi | Patrika News
ग्वालियर

सेना भर्ती : युवाओं ने रिजर्वेशन बोगियों पर कब्जा कर मचाया हुड़दंग,यात्रियों में मचा हड़कंप

भिंड से इंदौर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में इन युवकों की भीड़ गुना के लिए रवाना हुई

ग्वालियरJan 15, 2018 / 07:00 pm

monu sahu

sena rally bharti 2018

sena rally bharti

ग्वालियर। गुना में सेना भर्ती को लेकर युवकों की अच्छी खासी भीड़ गुना के लिए रवाना हुई। भिंड से इंदौर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में इन युवकों की भीड़ गुना के लिए रवाना हुई। प्लेटफॉर्म चार पर ट्रेन के आते ही युवकों ने रिजर्वेशन बोगियों में कब्जा करना चाहा,लेकिन आरपीएफ ने इन युवकों को रिजर्वेशन बोगियों में बैठने नहीं दिया। सोमवार को गुना में मुरैना के युवकों की भर्ती होना है। इसके लिए मुरैना के हजारों युवक शाम को ग्वालियर पहुंचे। ट्रेन के आते ही युवकों को पहले जहां जगह मिली।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : पुलिस ने यहां पकड़ी भारी संख्या में स्मैक,दो युवक गिरफ्तार

वहीं पर युवक घुस गए। इसके बाद जब ट्रेन चलने लगी तो आरपीएफ और जीआरपी ने सभी को जनरल बोगियों में भेजा। इसके चलते कुछ युवक तो पार्सल बोगी में भी चढ़ गए।

यह भी पढ़ें

VIDEO : HUSBAND को फांसी पर लटका देख घर छोड़कर भागी पत्नी,खबर पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान



विकलांग और महिला कोच कराए खाली
इंदौर जाने वाली ट्रेन में कुछ युवक तो पहले से ही ट्रेन के पीछे लगे विकलांग और महिला कोचों में जाकर बैठ गए। आरपीएफ ने सभी युवकों को जनाल बोगी में भेजा। इसके बाद महिला कोच में केवल महिलाएं ही बैठ सकी।
यह भी पढ़ें

अध्यापकों का विरोध प्रदर्शन, सिर मुंडाकर सरकार से मांगा हक



वीडियो रिकॉर्डिंग करके पकड़े १३ युवक
भर्ती को लेकर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर उत्पाद करने वाले युवकों को पकड़ा है। जिसमें ११ जनवरी को ग्वालियर स्टेशन से मांटी झा, दारासिंह, राजवीर, कौशल, रिंकू , हरीश, सुरेन्द्र को पकड़ा।
यह भी पढ़ें

मध्यप्रदेश के इन 63 गांवों की बदलने वाली है तस्वीर, जानिए क्या होंगे गांवों में बदलाव

भिंड में १२ जनवरी को आकाश, राजवीर, राहुल और १३ जनवरी को ग्वालियर स्टेशन से शुभम, गोपाल और विपिन को आरपीएफ ने पकड़ा है।

Home / Gwalior / सेना भर्ती : युवाओं ने रिजर्वेशन बोगियों पर कब्जा कर मचाया हुड़दंग,यात्रियों में मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो