scriptरेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा युवक,अधिकारियों ने हाथ पैर जोड़ कर दिया ये हाल | Youth suicide on railway track in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा युवक,अधिकारियों ने हाथ पैर जोड़ कर दिया ये हाल

कर्मचारी रोता हुआ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गया

ग्वालियरFeb 14, 2018 / 11:59 am

monu sahu

Youth suicide
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत कार्यालय में मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया। यहां मदाखलत कर्मचारी राजा जोशी की पिटाई मदाखलत अधिकारी महेंद्र शर्मा ने कर दी। इस पर कर्मचारी रोता हुआ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गया, जिस पर उसे बचाने मौके पर कई कर्मचारी पहुंचे और उसकी जान बचाई। बाद में मामला बढ़ा तो सिटी सेंटर स्थित एजी ऑफिस पुल के नीचे पीडि़त कर्मचारी का पूरा परिवार पहुंच गया। गरीबी और असहाय कर्मचारी साथी की मारपीट से निगम कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : बदमाशों ने भीड़ भरे बाजार में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां,पब्लिक में मची दहशत



वहीं मामला बढ़ा और दोपहर से शाम तक परिजन राजा को मिलाने की बात निगम निरीक्षक प्रवीण भार्गव से करते रहे, जिस पर बताया गया कि राजा ऑफिस से जा चुका है। वहीं परिजन को पता चला कि निगम अफसर उसे माधवनगर लेकर पहुंचे, जहां मुकेश जायसवाल, रिटायर्ड कर्मचारी श्याम गुरु एवं अन्य ने राजा को मनाने और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

Valentine Day स्टोरी: इस महिला को अपने पड़ोसी से हुआ

प्यार ,फिर LOVE के लिए पति का कर दिया यह हाल

बहरहाल यह पूरा मामला निगम गलियारों में एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया। क्योंकि कुछ रोज पूर्व महेंद्र शर्मा और प्रवीण भार्गव में किसी बात को लेकर तनातनी भी हो गई थी और उस दौरान कर्मचारियों पर रौब जमाने के लिए हथियार भी चमकाए थे। बहरहाल इस पूरे मामले में मदाखलत अधिकारी ने किसी भी विवाद होने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें

यहां होते है पैसे डबल,देशभर में खोल रखीं है 40 फर्म,पढ़ें पूरी खबर

एक कहानी यह भी
सूत्रों की माने तो राजा जोशी अफसरों के हर वो काम करता था, जिसे अफसर खुद सामने नहीं कर सकते, लेकिन कुछ दिन से राजा की अफसरों से पटरी नहीं बैठ रही थी। चूंकि राजा को कम दिखाई देता है इसके चलते नोडल अधिकारी ने उसकी ड्यूटी दिन में लगाई थी। वहीं समय पर ऑफिस नहीं आना भी विवाद का कारण बताया गया है। वहीं ठेके पर रखे गए कर्मचारियों में भय व्याप्त है। उन्हें हटाकर दूसरे कर्मचारी रखने की भी चर्चा विवाद के दौरान कर्मचारियों में बनी हुई थी।

Home / Gwalior / रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा युवक,अधिकारियों ने हाथ पैर जोड़ कर दिया ये हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो