scriptअब किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकालने पर होगी सख्त कार्रवाई,ये है निर्देश | Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana 2019 | Patrika News
ग्वालियर

अब किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकालने पर होगी सख्त कार्रवाई,ये है निर्देश

अब किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकालने पर होगी सख्त कार्रवाई,ये है निर्देश

ग्वालियरJan 28, 2019 / 07:44 pm

monu sahu

One more chance to apply for loan waiver farmers

One more chance to apply for loan waiver farmers

ग्वालियर। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में जितने भी किसानों ने सहकारी समितियों से या सहकारी बैंक से ऋणनही लेने पर भी प्रदर्शित सूचियों में ऋणराशि होने का गुलाबी आवेदन दिया है, उन सभी प्रकरणों के आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी के तत्काल बाल लिस्ट तैयार की जाएगी। किसानों के नाम पर धोखाधड़ी या फर्जी लोन निकालने वालों के विरुद्ध सहकारिता विभाग जांचपरांत अपराधिक कार्यवाही करेगा। योजना में ऋणखातों की सूची प्रदर्शन के कारण ही ऐसे मामले उजागर होना संभव हो सका है।
यह भी पढ़ें

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री इमरती को लेकर कही बड़ी बात,भाजपा पर भी साधा निशाना,देखें वीडियो

किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिएगएहै। जय किसान फसल ऋण माफी योजना की क्रियान्वयन प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया गया है कि बैंक से प्राप्त मास्टर डेटा शीट के आधार पर तैयार हरी (आधार कार्ड प्रमाणित) और सफेद (गैर आधार कार्ड प्रमाणित) सूची में नाम या ऋण राशि या अन्य जानकारी से सहमति नही होने या दोनो लिस्ट में नाम नही होने पर ऐसे किसानों के गुलाबी फार्म भरे जा रहे है।
यह भी पढ़ें

बारात में की फायरिंग,दूल्हे के रिश्तेदार को लगी,लोगों में हडक़ंप

ऋणराशि अधिक होने पर किसान के गुलाबी आवेदन पर ब्रांच में दोबारा ऑनलाइन पोर्टल पर रिकार्ड की चैकिंग करने और ऋण माफी की सत्यापित राशि माफ करने का प्रावधान है। इसलिए यह निष्कर्ष निकाल लेना कि प्रदर्शित सूची के आधार पर ही ऋण राशि माफ होगी, सही नहीं है। संपूर्ण आवेदन भरवाने का आधार ही सूची सार्वजनिक कर दावे आपत्ति लेना है। पात्र किसानों के फसल ऋण की राशि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में नियमानुसार आवश्यक रुप से माफ किएजाने की व्यवस्था की गईहै।
यह भी पढ़ें

जश्न में शराब पीने और पिलाने का शौक पड़ा महंगा,गंवानी पड़ी जान

ऋण माफी योजना के प्रति सजग रहें अफसर
डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश में पूर्व में स्वीकृत ऋण प्रकरणों में अनियमित्ताओं के दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। उन्होने जय किसान फसल ऋणमाफी योजना के क्रियान्वयन में सहकारिता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को निरंतर सजग और सक्रिय रहकर दायित्व निभाने के निर्देश दिएहै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो